Attack on BJP Councilor: भाजपा पार्षद चंद्रपाल धनकर (BJP Councilor Chandrapal Dhankar) पर बकरा चोरी के आरोप में महिला व पुरुषों ने शुक्रवार को हमला कर दिया। घटना से आहत पार्षद के समर्थकों ने टिकरापारा थाना (Tikrapara Police Station) में जमकर हंगामा मचाया। पुलिस मामले में बदमाशों के खिलाफ जांच में जुट गई है।
टिकरापारा थाने के टीआई अमित बेरिया (TI Amit Beria) ने बताया कि पार्षद का बकरे बेचने-खरीदना का पुराना कारोबार है इसी में अपने बाड़ी में बकरा रखे हुए थे। इस दौरान कुछ महिला एवं अन्य पुरुष विवाद कर मारपीट की घटना को अंजाम दिए है। पीड़ित की शिकायत पर शबाना (Shabana), चाँदनी (Chandni) समेत अन्य लोगों के खिलाफ बलवा और लूटपाट का अपराध दर्ज किया है। इस पूरे प्रकरण पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य शामिल लोगों की तलाश जारी है।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों अपराधियों को पकड़ने का विशेष अभियान चालाया जा रहा है। यह अभियान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) और सीएसपी उरला (CSP Urla) के निर्देशन में टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत (TI Shivendra Singh Rajput) के मार्गदर्शन में सिलतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिलतरा पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी रंजित सिंह और जशपाल सिंह मूंगाडीह श्रमिक कालोनी (Moongadih Labor Colony) में रहते जरूर हैं, लेकिन काम किसी फैक्ट्री में नहीं करते। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के तीन बाइक के साथ ही दो बोरी पाना पेंचिस बरामद किया है। आरोपियों के पास से बाइक एचएम डीलक्स (Bike HM Deluxe) (ब्लैक कलर) कीमत 30 हजार और हीरो होंडा शाइन बाइक (Hero Honda Shine Bike), कीमत 20 हजार, होंडा डीओ बाइक (Honda Dio Bike) के साथ 5000 रुपये कीमत के पेंचिस भी जब्त किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।