हाइलाइट्स
भाजपा द्वारा जारी की गई 9 महिलाओं के नाम शामिल है।
भाजपा ने पूर्व IAS, सांसद समेत नए युवा प्रत्याशियों को मौका दिया।
पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान बाकी।
Chhattisgarh BJP Candidate SecondList 2023: रायपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची को सोमवार को जारी कर दिया है। जारी की गई सूची में 64 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमे 9 महिलाओं के नाम शामिल है। इससे पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों के नामें की सूची जारी की थी, अब प्रदेश की पांच सीटों पर प्रत्याशी के नाम घोषणा होनी है। दूसरी सूची में पूर्व आईएएस, सांसद समेत नए युवा प्रत्याशियों को भी मौका दिया गया है।
भाजपा ने इस बार तीन सांसद भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह (सांसद), पत्थलगांव से गोमती बाई (सांसद) और विजय बघेल भी विधानसभा की टिकट दी गई है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर रामपुर, नारायण चंदेल जांजगीर, अरुण साव लोरमी, अजय चंद्राकर कुरुद, बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण रायपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। बीजेपी ने सभी सीटिंग एमएलए के साथ नए चेहरों को भी चुनाव में उतारा है।
बीजेपी की दूसरी सूची जारी सूची में 85 प्रत्याशियों में आदिवासी समाज से 3 प्रत्याशी, 10 अनुसूचित जाति से और 31 प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग से हैं। वहीं 14 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है, 43 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ेंगे। इस बार 34 युवा प्रत्याशी मैदान में उतारे है।
इससे पहले भाजपा अपनी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया था, इसमें 5 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल किये गए थे। वहीं अब दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।अब पांच विधानसभा सीट बेमेतरा, अंबिकापुर, पंडरिया, बेलतरा और कसडोल में प्रत्याशी का ऐलान बाकी रह गया है, हालांकि इन विधानसभा सीटों पर नामों की जल्दी घोषणा होने के कयास लगाए जा रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।