डीपी लॉ कॉलेज ने फीस बढ़ाने का बदला फैसला Raj Express
छत्तीसगढ़

Bilaspur News: डीपी लॉ कॉलेज ने फीस बढ़ाने का बदला फैसला, छात्रसंघ कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी

DP Law College Reduced Fees: शुक्रवार को लगातार तीन घंटे से प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद प्रबंधन ने छात्रों की मांग को स्वीकार कर फीस के दाम कम करने के लिए राजी हो गए है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • डीपी विप्र लॉ कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन से कम हुई फीस।

  • पिछले वर्ष भी बढ़ाई थी फीस ।

  • छात्रों ने बताया कि, बढ़ जाता है आर्थिक बोझ।

DP Law College Reduced Fees: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के डीपी विप्र लॉ कॉलेज के छात्रों की मांग के आगे कॉलेज प्रबंधन को झुकना पड़ा है। शुक्रवार को लगातार तीन घंटे से प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद प्रबंधन ने छात्रों की मांग को स्वीकार कर फीस के दाम कम करने के लिए राजी हो गए है। इसके बाद छात्रों ने कॉलेज का घेराव और नारेबाजी को ख़त्म कर दिया है।

दरअसल, सत्र 2022 -23 में महाविद्यालय द्वारा बीकॉम एलएलबी प्रथम सेमेस्टर का शुल्क 15200 था वही सत्र 2023-24 में उसमें 800 रुपये बढ़ाकर 16000 रुपये कर दिया गया। ऐसे ही बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी प्रथम वर्ष में वृद्धि की गई थी। अब इस साल भी एलएलएम प्रथम वर्ष में सत्र 2023-24 में 1800 की और वृद्धि करते हुए 20000 रुपये कर दिया गया। जो अन्यायपूर्ण था। इसी को लेकर विरोध किया गया। छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में डीपी विप्र विधि महाविद्यालय का घेराव किया गया।

धरना दे रहे छात्रों ने बताया कि, पिछले साल कॉलेज प्रबंधन ने फीस में बढ़ोतरी की थी। अब इस बार फिर से फीस बढ़ाकर छात्रों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। पढ़ाई और सुविधा में वृद्धि नहीं हो रही है, फीस लगातार बढ़ रही है।

कॉलेज के चेयरमैन ने दी जानकारी :

छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए, धरना को गम्भीरता से लेते हुए कॉलेज के चेयरमैन अनुराग शुक्ला ने गवर्निंग बॉडी की बैठक लेकर छात्रों को फीस कम करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बहुत से छात्र हित में कार्य होने है, जिसके कारण फीस बढ़ाई गई है। लेकिन, फिर भी प्रबंधन ने छात्रहित में बढ़ी हुई शुल्क कम करने का निर्णय लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT