Naxalite are Threatening the Family: छत्तीसगढ़ में अक्सर नक्सल गतिविधियां सामने आती है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में से एक बीजापुर है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले (Bijapur) में रहने वाले दो परिवारों को नक्सलियों ने गांव से खदेड़ दिया है। नक्सलियों से डरकर गांव के दो परिवारों ने गांव छोड़ने का फैसला लेते हुए, दंतेवाड़ा के चिकनपाल गांव (Chikanpal Village) की तरफ रूख किया है। इन परिवारों का कसूर इतना है कि इनके यहां के दो युवक सीआरपीएफ (CRPF) में भर्ती होकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रदेश के बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र ग्राम दरभा नक्सल प्रभावित गांव हैं, जहां नक्सलियों की गहरी धाक जमी हुई है। ऐसे में उसी गांव के दो परिवारों के नवयुवक सीआरपीएफ की सेना में जाकर प्रशिक्षण ले रहे है। यह बात नक्सलियों को कतई गवारा नहीं। इस वजह से नक्सली बार- बार परिवार वालों को धमका रहे थे कि या तो अपने बेटों को वापस बुला लो नहीं तो गांव छोड़ दो ... अंतत: गांव वालों ने गांव छोड़कर जाने का फैसला लिया और सारा सामान समेटकर दूसरे गांव में शरण लेने चल दिए।
पुलिस में दर्ज नहीं की शिकायत :
विगत दिन सोमवार को देर रात नक्सलियों ने एक परिवार के सीआरपीएफ़ में भर्ती हुए रंजित कुंजाम के बड़े भाई को नक्सलियों ने बंधक बनाया था और जंगल में ले जाकर यह सन्देश भिजवाया था। इस सम्बन्ध में दंतेवाड़ा पुलिस को सरकारी मुखबिरों ने जानकारी है। इस सूचना पर पुलिस ने गांव में आकर परिवारों से बात की, पर इस विषय में दोनों ही परिवारों ने कोई भी शिकायत दर्ज करने से मना करा दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।