Bijapur News RE
छत्तीसगढ़

Bijapur News: माओवादियों ने चुनावकर्मियों से इलाके में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ दी चेतावनी

Bijapur News: माओवादियों ने चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ चेतावनी दी है। माओवादियों ने इसको लेकर एक लेटर जारी किया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • माओवादियों ने चुनावकर्मियों से की अपील।

  • माओवादियों ने चुनावकर्मियों अपील करते हुए इलाकों में दाखिल नहीं होने की दी चेतावनी।

  • छ्तीसगढ़ में आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा संभाग के क्षेत्रों में 7 नवंबर को होने वाले हैं।

बीजापुर, छत्तीसगढ़। छ्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं, ऐसे में सभी पार्टियों में चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ पहले चरण का मतदान आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा संभाग के क्षेत्रों में 7 नवंबर को होने वाले हैं। इसी बीच माओवादियों ने चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ चेतावनी दी है।

बता दें कि, नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाकों में दाखिल ना होने की अपील की है, साथ दाखिल होने की स्थिति उन्हें जान का खतरा भी बताया। पर्चे आधार इलाकों में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT