विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक आज Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक आज, कुमारी शैलजा और दीपक बैज रहेंगे मौजूद

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक आज।

  • बैठक में कुमारी शैलजा और दीपक बैज रहेंगे मौजूद।

  • PCC प्रभारी कुमारी शैलजा आज दुर्ग के नेताओं के साथ वन टू वन करेंगी चर्चा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चुनाव को लेकर कमर कस ली है, जिसके लिए कांग्रेस रणनीति बना रही है। बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे सभी का छत्तीसगढ़ आना जाना लगा हुआ है। वहीं, चुनाव को लेकर लगातार चुनावी बैठक हो रही है। इसी बीच खबर आई है कि, आज कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई गई है।

बता दें कि, चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने आज बैठक बुलाई है। इस बैठक में कुमारी शैलजा और दीपक बैज मौजूद रहेंगे। बैठक में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा आज दुर्ग के नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा करेंगी।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगतार बैठक कर रही है। बता दें, इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 5 अगस्त को जिला कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, गांधी मैदान, रायपुर में सबसे पहले जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी रायपुर की विस्तारित बैठक की थी। वहीं, शाम 4.30 बजे महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग, किसान कांग्रेस के जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, रायपुर के पदाधिकारियों के संयुक्त बैठक ली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT