छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले से खबर आई है कि, यहां नागाडबरा गांव के एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन आदिवासियों की मौत हो गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • कवर्धा जिमे झोपड़ी में लगी भीषण आग।

  • हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जलकर हुई मौत।

कवर्धा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें, नागाडबरा गांव के एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन आदिवासियों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बता दें कि, यह मामला कुकदुर थाना क्षेत्र का है। कुकदुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत माठपुर अंतर्गत आने वाले नागाडबरा बस्ती में बीती रात बुधराम पिता भोपसिंह 35, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष और उनके आठ वर्शीय पुत्र जोन्हू की अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि, बीते दिन ये तीनों किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां से रात लगभग 12 बजे लौटे थे। सोमवार सुबह गांव वालों ने जब झोंपड़ी की हालत देखी तो हैरान रह गए। सब कुछ जलकर स्वाह हो चुका था। वहीं तीनों के शव भी झुलसे पड़े थे। जिसके बाद लोगों ने कुकदुर घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर शवों के करीब एक गैस सिलेंडर के अलावा चूल्हा को देखने के बाद प्रथमदृष्टया यह मामला गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना का लगता है, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, शवों के करीब एक गैस सिलेंडर के अलावा चूल्हा को देखने के बाद प्रथमदृष्टया यह मामला गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना का लगता है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT