भिलाई में बड़ा हादसा: पानी से भरी दो टंकियां हुई धराशाई Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

भिलाई में बड़ा हादसा: पानी से भरी दो टंकियां हुई धराशाई, सड़क पर बह गया कई लीटर पानी

छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से खबर आई है कि, टाउनशिप क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब सेक्टर-4 में हजारों गैलन पानी से भरी दो टंकियां अचानक ध्‍वस्‍त हो गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में हुआ बड़ा हादसा।

  • टाउनशिप में पानी से भरी दो टंकियां हुई धराशाई।

  • सड़क पर बह गया 36 लाख लीटर पानी।

भिलाई, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप स्थित सेक्टर 4 से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां हजारों गैलन पानी से भरी दो टंकियां अचानक ध्‍वस्‍त हो गई। इन टंकियों से सेक्टर 4, सेक्टर 3 स्थित आवासों को जलापूर्ति की जाती है। गनीमत की यह रही कि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मेंटनेंस ऑफिस के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों टंकी से सेक्टर 4 और सेक्टर 3 क्षेत्र में पानी सप्लाई की जाती थी। चश्मदीदों के मुताबिक पहले एक पानी टंकी गिरी और उसने दूसरी को भी चपेट में ले लिया। पलभर में 36 लाख लीटर पानी मलबे के साथ सड़क पर आ गया। दोनों टंकियों से 3000 घरों में पानी जाता था। दोनों टंकिया की कैपेसिटी 18-18 लाख लीटर थी। बताया जा रहा है कि, कई दशक पहले बनी इन टंकियां के जर्जर होने की खबर पिछले दिनों ही बीएसपी प्रबंधन को हुई थी। इसके बाद थोड़ा बहुत मरम्मत कर उसे उसी हाल में छोड़ दिया गया।

बता दें कि, पानी टंकी गिरने की जानकारी प्रशासन को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव और मेयर नीरज पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। दुर्घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर बीएसपी का एक भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा। फिलहाल बीएसपी का फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुका है।

वहीं, बीएसपी की पानी टंकी गिरने से सेक्टर 3 व सेक्टर 4 में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। हजारों बीएसपी कर्मचारी अधिकारी और अन्य लोगों तक पानी पहुंचाना एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। फिलहाल, टैंकर के जरिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT