Darshan Raval-Pandit Pradeep Mishra के कार्यक्रम पर बारिश का पानी Social Media
छत्तीसगढ़

Darshan Raval और Pandit Pradeep Mishra के कार्यक्रम पर फिरा बारिश का पानी, तेज हवा से उड़ा पंडाल

छत्तीसगढ़। तेज आंधी और बारिश के चलते जयंती स्टेडियम में बना पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन का पंडाल उड़ गया साथ ही दर्शन रावल को भी बिना परफार्म किए ही रायपुर लौटना पड़ा।

Deeksha Nandini

भिलाई, छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले में तेज आंधी और बारिश के चलते जयंती स्टेडियम में बना पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन का पंडाल उड़ गया साथ ही दर्शन रावल को भी बिना परफार्म किए ही रायपुर लौटना पड़ा। इसके चलते दर्शन रावल के फैंस की तमन्ना अधूरी रह गई। आंधी और बारिश ने पूरे स्टेज को खराब कर दिया। लगातार रिमझिम बारिश के चलते रात 12 बजे तक दर्शन रावल का शो शुरू नहीं हो पाया। अंत मे दर्शन बिना दर्शन रावल बिना परफार्म किए चले गए। वहीं महंगे दामों पर टिकट खरीद कर कार्यक्रम देखने पहुंचे लोगों का भी चेहरा उदास हो गया।

दर्शन रावल की लाइव परफॉर्मेन्स:

फेमस सिंगर दर्शन रावल के लाइव परफॉर्मेन्स कार्यक्रम का आयोजन 22 अप्रैल को भिलाई में किया गया था। यह कार्यक्रम भिलाई क्लब रायल क्रिस्टल गार्डन सिविक सिविक सेंटर में शाम 7 बजे से होना था। इसके लिए ओपन स्टेज तैयार किया गया था। इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही थी। इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों को तीन कैटेगरी में 750 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक का टिकट बांटा गया था। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 90 प्रतिशत टिकट बिक चुके थे। 22 अप्रैल को कार्यक्रम से दो घंटे पहले हुई आंधी बारिश ने आयोजकों की तैयारी पर पानी फेर दिया।

Live performance of Darshan Raval

25 अप्रैल से पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्य्रक्रम :

वहीं, 25 अप्रैल से पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले भिलाई के जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। इस आयोजन की तैयारी के लिए पूरा शहर लगा हुआ है। आयोजन समिति ने एक लाख वर्ग फिट क्षेत्रफल में टेंट लगवाया था, जिससे भक्तों को कोई परेशानी न हो। शनिवार को आई तेज आंधी बारिश ने पूरे टेंट को बिगाड़ दिया। आंधी से टेंट का काफी हिस्सा उड़ गया। बताया जा रहा है कि इससे आयोजक को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। हालांकि आयोजकों का कहना है कि आयोजन में वो किसी तरह की कमी नहीं होने देंगे, जल्द ही फिर से टेंट को तैयार कराने के लिए उनकी टीम जुट जाएगी।

आंधी से टेंट का नुकसान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT