हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर आई सामने।
विधायक रिकेश सेन की चेतावनी के बाद एक्शन मोड में प्रशासन।
शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, भिलाई में बीते माह हुए 12वीं कक्षा के छात्र शिवम साव की हत्या के मामले में निगम ने आरोपियों के घर पर आज सोमवार को नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। निगम ने पटवारी और आरआई की रिपोर्ट के आधार पर बनाए गए, अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। मौके पर सीएसपी आशीष चन्द्राकर, तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाई समेत थाना प्रभारी और निगम का अमला मौजूद रहा।
बता दें कि, भिलाई में छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शारादा पारा में 21 जनवरी को 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब बुलडोजर एक्शन से हत्या के तीन आरोपियों के घर तोड़कर कड़ी कार्रवाई की गई है। इससे पहले कैंप क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया था, वहीं कुछ दिन पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल आरोपियों के घर पहुंचकर बुलडोजर कार्रवाई की।
वार्ड पार्षद ने कही यह बात:
इस कार्रवाई पर वार्ड पार्षद ने कहा कि, "वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वादा किया था कि, दोषियों के घर में बुलडोजर की कार्यवाही की जाएगी, उसी के तहत निगम प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने आज बुलडोजर की कार्रवाई की, लेकिन मैं विधायक से निवेदन करता हूं कि जिस छात्र की हत्या हुई, उसके घर वालों को 50 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिया जाए, इससे पहले खुर्सीपार मलकीत सिंह की हत्या के बाद प्रशासन के द्वारा उसकी वाइफ को नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा दिया गया, ऐसी ही इस घरवाली को भी विधायक के द्वारा देना चाहिए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।