सीएम के बिलासपुर प्रवास कार्यक्रम Raj Express
छत्तीसगढ़

Bhet Mulakat Karyakram: CM बघेल आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात

Bhet Mulakat Karyakram: सीएम बघेल बिलासपुर प्रवास के दौरान बेलटुकरी में रीपा और गौठान का अवलोकन करेंगे और स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे।

Deeksha Nandini

Bhet Mulakat Karyakram: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज बिलासपुर जिले (Bilaspur) के मस्तूरी विधानसभा (Masturi Assembly) में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड (Raipur Police Ground) हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी (Beltukari) के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बेलटुकरी में सुबह 11.35 बजे रीपा एवं गौठान का अवलोकन करेंगे और स्वसहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं से चर्चा करेंगे।

सीएम के बिलासपुर प्रवास कार्यक्रम :

मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे बेलटुकरी हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा सीपत के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12.35 बजे सीपत (Sipat) में मंदिर दर्शन कर भागवत कथा में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम बघेल सीपत के महाविद्यालय मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम (Bhet Mulakat Karyakram) में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे NTPC (Non-Technical Popular Category) गेस्ट हाउस में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। इसके बाद 4.50 बजे सीएम बघेल सीपत हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.20 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे।

कलेक्टर ने लिया जायजा :

बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले के मस्तूरी, बेलतरा, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के आगमन की कई तैयारियां की गई है। बीते दिन बुधवार को कलेक्टर सौरभ कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने तैयारियों जायजा लिया था और सुरक्षा के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पंडाल मंच में पेयजल, पार्किंग स्थल सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य श्याओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT