CM बघेल मुंगेली विधानसभा में लोगों से करेंगे भेंट-मुलाकात  Social Media
छत्तीसगढ़

Bhet Mulakat Karyakram: CM बघेल आज मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में लोगों से करेंगे भेंट-मुलाकात

Bhet Mulakat Karyakram: CM मुंगेली में सर्किट हाउस में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करने के बाद कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Deeksha Nandini

Bhet Mulakat Karyakram: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) रविवार को मुंगेली (Mungeli) विधानसभा क्षेत्र के जरहागांव में लोगों से भेंट-मुलाकात (Bhet Mulakat) कर जनसमस्याओं के बारे में जानकारी तथा शासकीय योजनाओं (Government Schemes) और कार्यक्रमों के बारे में फीडबैक (feedback) लेंगे। मुख्यमंत्री मुंगेली में सर्किट हाउस (Circuit House) में शाम को विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करने के बाद कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

  • सीएम भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम के तय समय के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11:30 बजे आयोजित बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत हितग्राहियों को ऑनलाईन राशि का अंतरण करेंगे।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12:10 बजे राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12:40 बजे मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जरहागांव पहुंचेंगे।

  • मुख्यमंत्री बघेल जरहागांव दोपहर 12:45 बजे दुर्गा मंदिर में दर्शन उपरांत आम जनता से भेंट-मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे।

  • मुख्यमंत्री जरहागांव से दोपहर 2:50 बजे कुआगांव पहुंचकर वहां गौठान का अवलोकन करने के बाद दोपहर 3:20 बजे दाऊपारा पहुंचेंगे।

  • मुख्यमंत्री यहां स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) में आयोजित कार्यक्रम में शासन की योजनाओं एवं मुंगेली जिले में हुए नवाचार के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

  • मुख्यमंत्री संध्या 5:30 बजे से 7:30 बजे तक मुंगेली के सर्किट हाउस में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

  • मुख्यमंत्री रात्रि 9:30 बजे मुंगेली के स्टेडियम (Mungeli Stadium) में आयोजित कवि सम्मलेन में शामिल होने के बाद वहां से रायपुर (Raipur) के रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली में होने वाले कवि सम्मलेन बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे जहाँ अपनी कविताओं के लिए मशहूर कवी कुमार विश्वस प्रस्तुति देंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT