करूद विधानसभा में Bhet Mulakat Karyakram RE Bhopal
छत्तीसगढ़

CM बघेल आज इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, करूद विधानसभा में लगाएंगे चौपाल

Bhet Mulakat Karyakram: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर पेंट उद्योग और वहां संचालित गतिविधियों का अवलोकन भी करेंगे और स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करेंगे।

Deeksha Nandini

Bhet Mulakat Karyakram: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को धमतरी जिले के कुरूद में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। साथ ही गोबर पेंट उद्योग और वहां संचालित गतिविधियों का अवलोकन भी करेंगे और स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा सीएम बघेल आज विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम इस प्रकार है :

  • मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11:55 बजे जिला धमतरी, वि.स. कुरुद के ग्राम हंचलपुर के रीपा/ गोठान में गोवर पेंट उद्योग एवं गोठान भ्रमण करेंगे और स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करेंगे।

  • जिला धमतरी, वि. स. कुरुद के दोपहर 12:35 बजे ग्राम सेमरा (बी) में- 10 प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन करेंगे।

  • मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12:00 बजे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे और आमजन से भेंट मुलाकात करेंगे।

  • छत्त्तीसगढ़ के सीएम बघेल जिला धमतरी के वि.स. कुरुद के विश्राम गृह में दोपहर 3:30 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट करेंगे।

आज लोकार्पण और शिलान्यास :

सीएम बघेल आज ग्राम सेमरा बी. स्थित भेंट-मुलाकात स्थल में 82 करोड़ 39 लाख 5 हजार रूपये के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 45 करोड़ 27 लाख 15 हजार रूपये के 31 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 11 लाख 90 हजार रूपये के 34 कार्यों का शिलान्यास की सौगात देंगे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी के 106.12 लाख रूपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें गातापार स्थित दुग्ध प्रोसेसिंग इकाई हेतु 35 लाख रूपये की लागत से शेड निर्माण और भखारा में 71.12 लाख रूपये की लागत का नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण सम्मिलित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT