मल्लीकार्जुन खड़गे आज आयेंगे छत्तीसगढ़ Raj Express
छत्तीसगढ़

Bharat Jodo Yatra Sammelan: मल्लिकार्जुन खड़गे आज आयेंगे छत्तीसगढ़, राजनांदगांव के सम्मेलन में होंगे शामिल

Bharat Jodo Yatra Sammelan: रायपुर में खड़गे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर चर्चा कर सकते है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो यात्रा के सम्मेलन का आयोजन।

  • पीसीसी चीफ दीपक बैज को मिली रायपुर की जिम्मेदार।

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल।

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे रायपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक।

  • बैठक में विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर हो सकती है चर्चा।

Bharat Jodo Yatra Sammelan: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ आना-जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे। राजनांदगांव जिले में होने वाले भारत जोड़ो यात्रा सम्मेलन में शामिल होंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के दौरे के संबंध में जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर पहुंचते ही खड़गे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर चर्चा हो सकती है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका स्वागत करने के लिए सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के बड़े नेता एयरपोर्ट जाएंगे। उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक कर चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दूसरे दिन 8 सितंबर को खड़गे राजनांदगांव जाएंगे। यहां भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा एवं सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिलेवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। रायपुर की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT