Congress Press Confreance RE
छत्तीसगढ़

Bastar Bandh: 3 अक्टूबर को पीएम मोदी आयेंगे बस्तर, उस दिन कांग्रेस ने किया बस्तर बंद का आह्वान...

Bantar Bandh On 3rd October: पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनन्द शुक्ला मौजूद थे।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री ने प्रेससवार्ता में भाजपा पर साधा निशाना।

  • सीएम ने कहा- भाजपा के लोग हम पर आरोप लगाते हैं।

  • सीजीपीएससी घोटाले की होगी जांच।

Bantar Bandh On 3rd October: रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को राजधानी रायपुर के राजीव भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ ने बस्तर बंद का आह्वान किया है। इस दौरान पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनन्द शुक्ला मौजूद थे। इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार समेत भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

प्रेसवार्ता में मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि, राज्‍य सरकार नगरनार स्‍टील प्‍लांट के निजीकरण के विरोध में है। हमें केंद्र सरकार को लिखकर दिया था कि यदि केंद्र सरकार नगरनार स्‍टील प्‍लांट नहीं चला सकती तो राज्‍य सरकार को दे दे। राज्‍य सरकार नगरनार स्‍टील प्‍लांट को खरीदने को तैयार है। इस संबंध में हमने विधानसभा से भी प्रस्‍ताव पास किया है, लेकिन मोदी सरकार हमें इसकी अनुमति नहीं दे रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ दौरा के साथ भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने धान ख़रीदी को लेकर कहा कि केंद्र ने एक लाख करोड़ रुपए राज्य को दिया। छत्तीसगढ़ में जब तक डबल इंजन की सरकार रही, तब धान ख़रीदी लगातार कम होता गया। 2014 में केंद्र ने राज्य के किसानों को बोनस देने से भी मना कर दिया।

पीएससी मामले में पीएम के बयान के मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रोम्पटर में लिखा हुआ पढ़ते हैं। पीएससी रिजल्ट मामले में कोई दोषी होगा, आरोप आएगा तो हम जांच कराएंगे, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी करेंगे।अबतक पीएससी को लेकर एक भी शिकायत नहीं आया है। अधिकारियों का बच्चा होना गुनाह है क्या? कोर्ट ये आदेश कर दे, या भारत सरकार आदेश कर दे कि अधिकारी और राजनेताओं का बच्चा पीएससी में भाग नहीं लेगा तो हम नहीं करेंगे।

सीएम ने कहा कि, भाजपा के लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने बोनस नहीं दिया। हक़ीक़त ये है कि बोनस देने पर केंद्र ने ही प्रतिबंध लगा रखा है। बीजेपी दोमुंही बात ना करे, प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे के लिए छह हज़ार करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को दिये। जब प्रधानमंत्री बिलासपुर आए थे तब भी 34 ट्रेनें रद्द थी। देश के इतिहास में इतनी ट्रेनें कभी रद्द नहीं हुई जितनी अभी हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT