बलौदाबाजार: आकाशीय बिजली गिरने से 2 ग्रामीणों की मौत Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार: आकाशीय बिजली गिरने से 2 ग्रामीणों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • आकाशीय बिजली गिरने से 2 ग्रामीणों की मौत।

  • हादसे में एक गंभीर रूप से घायल।

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे में घायल युवक सकालोर सरपंच का छोटा भाई बताया जा रहा है। तीनों दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

जनकारी के अनुसार, यह मामला चुचरुंगपुर गांव का है। बता दें, यहां ग्रामीण दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए 6 लोग नहर के किनारे बैठे थे, तभी 2.30 बजे जोरदार बिजली कड़की और तिलक वर्मा, योगेश वर्मा और भागवत साहू समेत 6 लोग चपेट में आ गए। इस दौरान दो ग्रामीणों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।

बता दें कि, घायल व्यक्ति को पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, चुचरुगपुर में नंद वर्मा के घर दशगात्र कार्यक्रम था। तालाब में महिलाएं नहा रहीं थी, जिनके वापस आने का ये सबी इंतजार कर रहे थे। गांव में मेहमानों की भीड़ होने के कारण कुछ लोग सरसेनी रोड पर नहर के किनारे भी बैठे, जिसमें ये भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि, तीन लोगों को मामूली झटका लगा है, जो घबराकर मौके से भाग गए। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है कि, कौन लोग थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT