IIT Guwahati के जोनल नेशनल इनोवेशन का आयोजन।
आत्मानंद स्कूल को मिला प्रथम पुरस्कार।
इस मॉडल की सहायता से पेट्रोल चोरी पर लगेगी रोक।
पेट्रोल चोरी को पकड़ने में सहायक होगा।
Atmanand School Chhattisgarh: स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर प्रदेश का गौरव बढ़ा दिया है। दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने एक अनोखा मॉडल बनाया है, जिसकी सहायता से पेट्रोल चोरी को रोका जा सकता है। इस मॉडल को IIT Guwahati के जोनल नेशनल इनोवेशन में प्रथम पुरस्कार मिला है।
बच्चों और शाला प्रबंधन की सराहना:
आईआईटी गुवाहटी में आयोजित इनोवेशन डिजाइन एंड इंट्रप्रेन्योरशिप बूटकैम्प कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल के बच्चों द्वारा बनायें गए मॉडल की सभी ने सराहना की। इसके लिए कलेक्टर ने बच्चों और शाला प्रबंधन को बधाई दी और उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे कार्यक्रमों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए निरंतर ऐसे इनोवेटिव आइडिया पर कार्य करने कहा।
देश के 6 जोन में किया था आयोजन :
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन इनोवेशन सेल (Ministry of Education Innovation Cell) और आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education) की तरफ से इनोवेशन डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप (Innovation Design & Entrepreneurship Boot Camp) का आयोजन 22 जून से 26 जून तक देश के 6 जोन में किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ पाटन के घुघुवा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र आयुष जोशी और पूर्वेश निषाद के बनाए मॉडल का चयन आईआईटी गुवाहटी के लिए किया गया।
पकड़ी जा सकेगी पेट्रोल की चोरी
छात्रों ने बताया कि, पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी होती है, लेकिन आम लोगों को इसका पता नहीं चलता। ऐसे में हमने पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी पर रोक लगाने के लिए इस मॉडल को तैयार किया है। उनके बनाए प्रोजेक्ट स्मार्ट व्हीकल मॉडल से पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की होने वाली चोरी पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी को पकड़ी भी जा सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।