Chhattisgarh Assembly Election 2023 RE
छत्तीसगढ़

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में X-WAR शुरु, रमन सिंह ने कहा- जल्दी ही चुका दिया जायेगा पूरा हिसाब...

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रमन सिंह ने CM बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि, इतनी बेचैनी और बौखलाहट क्यों है, छत्तीसगढ़ में बदलता मौसम आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं।

Deeksha Nandini

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही सिसायत गरमा रही है। सभी प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार तेज हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस के बीच X-WAR छिड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि, इतनी बेचैनी और बौखलाहट क्यों है, छत्तीसगढ़ में बदलता मौसम आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं।

दरअसल, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने सोशल मीडिया के अधिकारी अकॉउंट से सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलट किया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि,जब छत्तीसगढ़ में 420 का राज चल रहा हो और एक जमानती के हाथ में सत्ता लग जाये तब भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस माटी के सेवा के लिए जमीन पर उतरेगा। आगे उन्होंने लिखा कि, इस पर इतनी बेचैनी और बौखलाहट क्यों है, छत्तीसगढ़ में बदलता मौसम आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं। बाकी भ्रष्टाचार वाली कांग्रेसी संस्कृति पूरे प्रदेश ने देखी है और हिसाब भी कर लिया है, जल्दी ही पूरा हिसाब चुका दिया जायेगा।

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने वाले बड़े नेताओं पर तंज किया था। सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने अधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, मतलब 3 बड़े वालों से नहीं हो पाया? इसके बाद सीएम बघेल ने लिखा कि, सभी का स्वागत है. 220 क्या 440 आएं, छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान को देखें। यहाँ की संस्कृति, सभ्यता उन्हें बहुत प्रभावित करेगी इसके बाद सीएम भूपेश ने रमन सरकार पर तंज करते हुए कहा कि, और पता भी चलेगा कि 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं कि प्रदेश में चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच X-WAR

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT