CM Himanta Biswa Sharma Meet CM Bhupesh Baghel RE-Bhopal
छत्तीसगढ़

ये मिले जब चलते-चलते : असम CM हिमन्त बिश्व शर्मा और सीएम बघेल के बीच हास-परिहास हुआ, चुनाव पर भी चर्चा

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • दोनों नेताओं ने कुछ मिनटों तक की चर्चा।

  • अपनी-अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार कार्य के लिए पहुंचे थे दोनों सीएम।

  • छत्तीसगढ़ में नेताओं का दौरा तेज।

रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान को अब कुछ ही समय रह गया है। ऐसे में नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में तेज हो गया है। आम तौर पर नेता अपने चुनावी भाषण में एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं पर जब वे एक दूसरे से मिलते तो काफी सहजता का भाव रखते हैं। ऐसा ही एक दृश्य गुरुवार को छत्तीसगढ़ में देखने को मिला। असम मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के लिए आए हुए थे यहां मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में उनकी मुलाकात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई।

क्या बात हुई दोनों के बीच :

हिमन्त बिश्व शर्मा की मुलाकात मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सीएम भूपेश बघेल से हुई। मुख्यमंत्री बघेल भी यहाँ चुनावी प्रचार के लिए आये हुए थे। दोनों ने एक दूसरे को देखा और हाथ मिलकार एक दूसरे का हल चाल पूछा। कुछ देर तक हेलीकॉप्टर के पास खड़े होकर चर्चा की और फिर अपने-अपने कार्य के लिए रवाना हो गए।

छत्तीसगढ़ पहुंच कर हिमन्त बिश्व शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, मैंने जब भूपेश बघेल जी और टी.एस. सिंह देव जी की आलोचना की तो कांग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं कहा। परंतु जैसे ही मैंने मोहम्मद अकबर के बारे में कुछ तथ्य जनता के सामने रखे तो कांग्रेस आलाकमान नाराज़ हो गई। पिछले दिनों असम सीएम के एक बयान को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT