बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया है और कांग्रेस ने हमेशा शोषण किया है: अरुण साव

छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया है और कांग्रेस ने हमेशा शोषण किया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान।

  • अरुण साव ने कहा- छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया है और कांग्रेस ने हमेशा शोषण किया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, नेताओं के बीच वार पलटवार जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया है और कांग्रेस ने हमेशा शोषण किया है।

अरुण साव ने कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "पौने पांच सालों में कांग्रेस सरकार के कारण लोरमी का विकास अवरूद्ध हुआ है। भूपेश बघेल की सरकार ने न गांव के विकास के लिए कुछ किया और ना ही शहर के विकास के लिए।"

उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी तो झूठे और बेबुनियाद नारे लगाती है। क्राइम, क्रप्शन ये कांग्रेस की ही देन है। मैं लोरमी का भी सांसद हूँ, लोरमी की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है, वर्षों से मेरे लोरमी से व्यक्तिगत पारिवारिक सम्बन्ध रहे हैं। लोरमी के लोगों से मैं सीधे रूप से जुड़ा रहा हूँ।"

अरुण साव ने बयान देते हुए कहा कि, "छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया है और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा छत्तीसगढ़ का शोषण और उपेक्षा किया है। छत्तीसगढ़ की जनता के दर्द को, तकलीफ को अगर किसी ने समझा है तो वो अटल बिहारी वाजपेयी जी ने समझा और अलग राज्य का निर्माण किया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT