Anwar Dhebar on Remand: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मनी लांड्रिंग के मामले (Money Laundering Case) की जांच कर रही निदेशालय (ED) ने वीआईपी रोड स्थित होटल से कारोबारी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को गिरफ्तार किया था जिसे स्पेशल कोर्ट (Special Court) में पेश किया गया। ED स्पेशल न्यायाधीश (ED Special Judge) अजय राजपूत की कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को 4 दिन की रिमांड (Remand) दी है।
दिल्ली से आए वकील :
अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) के पक्ष में दिल्ली (Delhi) से वकील आए है। रायपुर पहुंचने के बाद सुनवाई हुई वहीं दूसरी तरफ उनके भाई शहर के महापौर (Mayor) एजाज ढेबर (Ejaz Dhebar) को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुला लिया। मंगलवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने ढेबर के घर और अन्य परिसरों में छापेमारी (Raid) की थी इसके बाद ईडी ने भी हाल में शराब कारोबारियों (Liquor Traders) के यहां छापे के क्रम में अनवर के यहां भी छापा मारा था।
बता दें, विगत वर्ष 11 अक्टूबर 2022 में राज्य में कोयला कारोबार (Coal Business) से जुड़े कारोबारियों और रायपुर में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi) के यहां भी रेड की गई थी। इसके बाद ईडी ने समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मनी लांड्रिंग के मामले (Money Laundering Case) की जांच शनिवार दोपहर को ईडी की टीम ने होटल से कारोबारी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को गिरफ्तार किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।