Amit Shah Raipur Visit: RE-Bhopal
छत्तीसगढ़

चुनाव की रणनीति तय करने छत्तीसगढ़ आ रहें हैं अमित शाह, देर रात तक चलेगी चर्चा

Amit Shah Raipur Visit: बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी इसमें सभी वरिष्ठ नेता मिलकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना है इस बात पर भी चर्चा की जाएगी।

gurjeet kaur

Amit Shah Raipur Visit: आगामी चुनाव के चलते तमाम राजनितिक पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति बना रहीं हैं। छत्तीसगढ़ में भी चुनाव करीब है। इसी के चलते अमित शाह बुधवार शाम रायपुर आ रहें हैं। रायपुर में अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। अमित शाह 6 या 7 बजे तक रायपुर पहुँच जाएंगे। रायपुर में होने वाली इस बैठक में भाजपा नेता और पूर्व मुख्यंमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यह बैठक देर रात तक चलेगी।

वरिष्ठ नेता चुनावी मुद्दों पर करेंगे चर्चा :

यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में सभी वरिष्ठ नेता मिलकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना है इस बात पर भी चर्चा की जाएगी। इस बार का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए काफी जरूरी है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारी थी। इस बार भाजपा बूथ स्तर पर खुद को मजबूत करने के लिए फोकस कर रही है। बैठक में शामिल होने वाले नेता स्थानीय मुद्दों से अमित शाह को अवगत कराएँगे ताकि मजबूत रणनीति बनाई जा सक।

बैठक में ओम माथुर भी शामिल :

अमित शाह की इस बैठक में ओम माथुर भी शामिल होंगे। इन्हे चुनाव के रणनीति की हर सूक्ष्म जानकारी है। उत्तरप्रदेश चुनाव जीतने में ओम माथुर की बड़ी भूमिका थी इसी के चलते उनके एंट्री छत्तीसगढ़ में करवाई गई है। भाजपा का टारगेट केवल छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटें नहीं है। भाजपा का टारगेट छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सीटें भी हैं। इसी को लेकर ये सारी तैयारियां की जा रहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT