Ambikapur News Social Media
छत्तीसगढ़

Ambikapur: ओवरटेक के चक्कर में हुआ सड़क हादसा, बस से भिड़ी कार, एक की मौत कई घायल

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में हादसा हो गया है। यहां ओवरटेक के चक्कर में बस से कार भिड़ गई।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में हुआ हादसा

  • ओवरटेक के चक्कर में बस से भिड़ी कार

  • इस हादसे में एक की मौत हो गई तीन लोग घायल

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में हादसा हो गया है। यहां ओवरटेक के चक्कर में बस से कार भिड़ गई, इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए।

अलकापुरी मोड़ पर बस से टकरा गई कार:

बुधवार की सुबह मिश्रा परिवार की कार सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ पर बस से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

बिहार से वापस रायपुर लौट रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि, कार में सवार परिवार बिहार से वापस रायपुर लौट रहा था। कार में श्रेयांश,अमित, पिंकी, नैंसी मिश्रा सवार थे। तभी उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ में ओवर टेक के चक्कर में कार की बस से टक्कर के बाद पलट गई और ये भीषण हादसा हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस :

इधर इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से दो घंटे की मशक्कत के बाद कार के घायल चालक को निकाला जा सका। दुर्घटना में कार सवार श्रेयांश की मौत हो गई वही अन्य लोग घायल है।

छत्तीसगढ़ में सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। बीते दिनों ही अंबिकापुर के घड़ी चौक पर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में बैलून फुलाने वाले नाइट्रोजन गैस की टंकी फट गई थी जिसमें स्कूली बच्चे समेत दो दर्जन लोग घायल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT