हाइलाइट्स-
राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक शुरू।
AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचें राजीव भवन।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक आज शनिवार को शुरू हो गई है। इस मौके पर एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन हैं। इसके अलावा बैठक में प्रभारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद हैं। बैठक में सीएम भूपेश बघेल के अलावा उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव पहुंच चुके हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय, सप्तगिरि उल्का, चंदन यादव भी मौजूद हैं।
बता दें कि, बैठक में आवेदन प्रक्रिया जारी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने तो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब कांग्रेस में किस-किसको जिम्मेदारी सौंपी जाएगी इसका इंतजार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 17 अगस्त से कांग्रेस कमेटी में दावेदारों के आवेदन की प्रकिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 22 अगस्त तक जारी रहेगी।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने एक साथ सभी चुनावी कमेटियों की घोषणा की। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने बीते दिन शुक्रवार को चार कमेटियों की घोषणा की। इससे पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता वाली पालिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा गुरुवार देर रात की हुई थी। इससे पहले प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष दीपक बैज और स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष अजय माकन को बनाया गया था। कांग्रेस सात चुनावी कमेटियों की घोषणा के साथ ही सत्ता को साधने के मोर्चे पर उतर गई है। कांग्रेस की चुनावी समितियों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जगह मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।