खुले पानी से भरे गड्ढे गिरकर मासूम की मौत  Raj Express
छत्तीसगढ़

एमपी के बाद सीजी में लापरवाही का शिकार बना 3 साल का मासूम, खुले पानी से भरे गड्ढे गिरकर हुई मौत

3 year Old Child Died: पानी से भरे 5 फीट के गड्ढे में 3साल के मासूम ने अपनी जान गवां दी। इस घटना में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है जिससे स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

Deeksha Nandini

मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़। मध्यप्रदेश के मुंगावली गांव की घटना के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मृगेन्द्रगढ़ से घटना सामने आई है। पानी से भरे हुए गड्ढे में तीन साल के मासूम ने अपनी जान गवां दी। एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए गए चेम्बर (गड्ढे) में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई। इस घटना में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

5 फीट के गड्ढे में एक 3 साल का मासूम:

भरतपुर विकासखंड के जमथान में नल जल योजना का कार्य किया जा रहा था, जहां वाॅल के लिए बनाए गए 5 फीट के गड्ढे में एक 3 साल का मासूम गिर गया। घटना के बाद तत्काल परिजन बच्चे को ईलाज के लिए हाॅस्पिटल ले जाया जा रहे थे, लेकिन मासूम ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

ठेकेदार ने अच्छे से पैक नहीं किया:

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बच्चा खेल रहा था और स्लैब खुला हुआ था। उसी में गिरने से बच्चे की मौत हो गई। जब तक उनकी नजर पड़ी तो वे लोग दौड़े, लेकिन पानी भरा होने के कारण मासूम को निकालने में देर हो गई। गांव के सरपंच ने बताया, नल जल योजना में ठेकेदार द्वारा जो जवाइंटर लगाया गया था उसको ठेकेदार ने अच्छे से पैक नहीं किया था, जिसके कारण बच्चा उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई।

वाॅल से की गई छेड़खानी :

इस मामले में जब पीएचई विभाग के सहायक उप अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है, क्योंकि वाॅल चेम्बर में ढक्कन लगा था और आसपास के घरों में वही से पानी जाता है। उनके यहां दो कनेक्शन है, उसमें पानी जा रहा था, उनको और पानी चाहिए था। वाॅल के चेंबर में डिस्टेंस किया गया और वाॅल से छेड़खानी की गई, जिसके कारण यह घटना घटी है। इतना कहकर सहायक अभियंता ने अपना पल्ला झाड़ लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT