हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हासिल की जीत।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद रायपुर में बुलडोजर की एंट्री।
अवैध रूप से चल रहे चौपाटी पर चला बुलडोजर।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। बता दें, आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध रूप से चल रहे चौपाटी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
बता दें कि, आज छत्तीसगढ़ की राजधानी के मोतीबाग स्थित सालेम स्कूल के सामने अवैध चिकन चौपाटी पर निगम और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है। बुलडोजर लेकर पहुंची निगम की टीम ने सभी अवैध रूप से चल रही चौपाटी को हटाने की कार्रवाई करने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची। जिसके बाद निगम की टीम ने सभी अवैध चौपाटी को हटाया दिया। इस दौरान चौपाटी पुलिस और निगम कर्मी के साथ संचालकों का वाद विवाद भी हुआ।
आपको बता दें कि, बीते दिन सोमवार को सालेम स्कूल की छात्राओं ने चौपाटी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है। उनकी प्रमुख मांग थी कि स्कूल की दीवार से लगी चौपाटी को हटाया जाए। छात्राओं का कहना है कि, दोपहर तीन बजे के बाद के कालखंड की पढ़ाई पर इस माहौल का खासा असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि चौपाटी में ठेलेनुमा दुकानें स्कूल के सामने से लेकर स्टेडियम की गली तक लगती हैं। मीट-मटन की दुकाने होने के कारण हर समय उठने वाले धुएं व दुर्गंध से सभी परेशान हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।