BJP नेता मनीष साहू का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार Raj Express
छत्तीसगढ़

Follow UP: BJP नेता मनीष साहू ने थाने के सामने की आत्मदाह की कोशिश, अपहरण के आरोपी को छोड़ने का कर रहे थे विरोध

Kidnapping of BJP Leader Manish Sahu: आरोपी हर्षवर्धन ने अपहरण कर मनीष साहू को एक फार्म हाउस पर ले जाकर मारपीट भी की। यह मामला रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके का है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • BJP नेता मनीष साहू ने थाने के सामने की आत्मदाह की कोशिश

  • रायपुर में BJP नेता मनीष साहू का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • फार्म हाउस ले जाकर साथियों के साथ मिलकर की मारपीट

  • 5 लाख रुपयों की कर रहे थे डिमांड

  • जेल में बढ़ा हषर्वर्धन से याराना

Kidnapping of BJP Leader Manish Sahu: छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता मनीष साहू के अपहरण के मामले में एक नया मोड़ आया है। देर रात बीजेपी के नेता मनीष साहू पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदाह करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार, आरोपी हर्षवर्धन को पुलिस ने कुछ घंटे थाने में बिठकार पूछताछ की इसके बाद उसे छोड़ दिया। इस पर बीजेपी नेता की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।

बीजेपी नेता की शिकायत पर आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था जिसके तक आरोपी जयवर्धन से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को घर जाने दिया जिस पर गुस्साए बीजेपी नेता मनीष साहू ने थाने पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। गुरूवार को देर रात आरोपी हर्षवर्धन ने अपहरण कर मनीष साहू को एक फार्म हाउस पर ले जाकर मारपीट भी की। मनीष ने पैसे देने के बहाने फार्म हाउस से बाहर ले जाने को कहा और कार से कूदकर अपनी जान बचाई। यह मामला रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके का है।

यह है मामला :

आरोपी हर्षवर्धन और मनीष के बीच पुरानी जान-पहचान थी, मनीष ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि, 13 जुलाई की रात 12:30 बजे चाय पीने के बहाने हर्षवर्धन ने उसे बुलाया था, फिर गाड़ी में बैठाने के बाद हर्षवर्धन ने उसे पिस्टल दिखाई और पिस्टल की नोक पर अनुपम नगर के फार्म हाउस ले जाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। फार्म हाउस में पहले से ही हर्षवर्धन के कुछ दोस्त मौजूद थे। मनीष को सुबह 6:00 बजे तक किडनैप करके रखा गया। बार-बार उसे पीटते रहे और 5 लाख रुपयों की डिमांड करते रहे। आरोपी हर्षवर्धन शहर की समाजसेविका ममता शर्मा का बेटा है। इससे पहले भी आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

रायपुर में BJP नेता मनीष साहू का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जेल में बढ़ा हषर्वर्धन से याराना

नेता मनीष ने पुलिस को बताया कि, हर्षवर्धन से दोस्ती जेल में हुई थी। दरअसल, राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ दिन जेल में था, यहीं हर्षवर्धन से मिला था। तभी थोड़ी- बहुत जान-पहचान हुई थी। मनीष ने कहा कि, मुझे किडनैप करके इनका प्लान रुपए उगाही करने का था , मेरी जान को खतरा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT