रायपुर छत्तीसगढ़। पाठ्य पुस्तक निगम (Text Book Corporation) के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को गिरफ़्तार कर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर पहुंच गई है। एसीबी- ईओडब्ल्यू की टीम पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी (Former GM Ashok Chaturvedi) को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर आई है। जानकारी के अनुसार, अशोक चतुर्वेदी को शनिवार शाम तक रायपुर कोर्ट में पेश करेगी। अशोक चतुर्वेदी की EOW में दर्ज मामलों को लेकर तलाश की जा रही थी। बीते दिन आन्ध्रप्रदेश के गुंटूर ज़िले से टीम ने गिरफ़्तार किया है।
अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद से फरार चल रहे थे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जनरल मैनेजर अशोक चतुर्वेदी पंचायत विभाग के अधिकारी हैं और पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे।
अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो- ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की। टेंडर प्रक्रियाओं में जालसाजी कर करोड़ों रुपये की अनियमितता के मामले में एफआईआर कराई गई। जानकारी के अनुसार, अपराध क्रमांक 2/20 में पाठ्यपुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे के खाते में 31 लाख रुपए डलवाए। वहीं अपराध क्रमांक 19/20 फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर टेंडर पास करवाने का मामला और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फ़ायदा पहुंचाने का मामला दर्ज हैं। इसके साथ हीअपराध क्रमांक 16/20 अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।