रायपुर में आयोजित होने वाले आदि महोत्‍सव स्‍थगित Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

रायपुर में आयोजित होने वाले आदि महोत्‍सव स्‍थगित, केंद्रीय मंत्री करने वाले थे शुभारंभ- जानिए क्या है वजह

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाला आदि महोत्‍सव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, आदि महोत्‍सव स्‍थगित हो गया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाला आदि महोत्‍सव स्‍थगित।

  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह करने वाले थे शुभारंभ।

  • खराब मौसम और अन्य अपरिहार्य कारणों से किया गया स्थगित।

  • उचित समय पर की जाएगी नई तारीखों की घोषणा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाला आदि महोत्‍सव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, आदि महोत्‍सव स्‍थगित हो गया है। यह महोत्सव सहकारी संस्था ट्राईफेड द्वारा 20 अगस्त से शुरू होने वाला था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि, इस महोत्‍सव का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अमित शाह करने वाले थे।

बता दें कि, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय से संबंधित सहकारी संस्था ट्राईफेड द्वारा 20 से 28 अगस्त तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाला 'आदि महोत्सव' खराब मौसम और अन्य अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। ट्राइफेड ने जानकारी देते हुए बताया कि, महोत्सव की नई तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। बता दें, इस महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होने वाले थे। साथ ही केंद्रीय जन जाति मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद होते। कयास लगाया जा रहा है कि, आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव से पहले आदिवासियों समाज को साधने की कोशिश की गई।

20 अगस्त को अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़:

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के केंद्रीय नेताओं का अगस्त में ताबड़तोड चुनावी दौरा होगा। बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं। अमित शाह सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अगस्त को महासमुंद में आ सकते हैं। वहीं, राहुल गांधी 2 सिंतबर और केसी वेणुगोपाल 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT