मधुमक्खियों के हमले से 5 साल के बच्चे की मौत Raj Express
छत्तीसगढ़

मधुमक्खियों के हमले से 5 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, आंगनवाड़ी पर लगाए लापरवाही के आरोप

गौरेला। आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने मधुमक्खियों ने दो बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे की हालात गंभीर बताई जा रही है।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • मधुमक्खियों के हमले में 5 साल के बच्चे की मौत।

  • हमले में घायल छात्र की अस्पताल में हुई मौत।

  • आंगनवाड़ी के अंदर मौजूद है मधुमक्खियां का बड़ा छत्ता ।

  • गांव वालों और परिजनों ने मिलकर आंगनबाड़ी के सामने किया हंगामा।

  • महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी पर लगा लापरवाही का आरोप।

5 Year Old Child Died due to Bee Attack: गौरेला। छत्तीसगढ़ के गौरेला से में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने मधुमक्खियों ने दो बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे की हालात गंभीर बताई जा रही है। बच्चे की मौत के बाद गांव वालों और परिजनों ने मिलकर आंगनबाड़ी के सामने हंगामा मचा दिया है। मृतक बच्चे के परिजनों ने महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, आगनबाड़ी सहायिका के मौजूद होने के बावजूद छात्र को बचाया नहीं जा सका। छात्र की मा ने दौडकर बच्चे को मधुमक्खियों से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गई। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं दूसरे बच्चा का इलाज अभी जारी है। मामला गोरेला के दौजरा गांव का है। परिजनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग की लापरवाही के चलते पांच वर्षीय बच्चे की जान चली गई। मामला गोरेला विकासखंड की दौजरा गांव के उपरारा आगनवाड़ी का है। जहां आगनबाड़ी के टॉयलेट के अंदर खतरनाक मधुमक्खियों का एक बड़ा छता मौजूद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सहित विभाग ने पूरी तरह अनदेखी करते हुए उसको उसी के हाल में छोड़ दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT