24 घंटों में सामने आये 209 नए मरीज Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 24 घंटों में सामने आये 209 नए मरीज, पॉजिटिविटी दर पहुंची 13.78 फीसदी

CG Corona Update: प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना ने प्रदेश वासियों की चिंता बढ़ा दी हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों ने फिर कोरोना गाइडलाइन फॉलो करना शुरू कर दिया हैं।

Deeksha Nandini

CG Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा हैं। बीते चौबीस घंटों में कोरोना के दो सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं। प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना ने प्रदेश वासियों की चिंता बढ़ा दी हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों ने फर कोरोना गाइडलाइन फॉलो करना शुरू कर दिया हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। कोरोना के निरंतर बढ़ते संक्रमण से प्रदेश में अबतक पॉजिटिविटी दर 13.78 फीसदी पहुंची हैं।

22 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज

प्रदेश भर में 1517 सैंपलों की जांच में 209 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित नए मरीज हैं। इनमें सर्वाधिक मरीजों की पहचान दुर्ग जिले हुई है। जिले में शुक्रवार को 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

इन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस :

छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले हैं जिनमें से अभी 22 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं। कोरोना के एक्टिव केस इन जिलों में हैं। प्रदेश के जिला मुंगेली से 1, बलरामपुर से 1, बेमेतरा से 1. बालोद से 2, दंतेवाड़ा से 2, कोरबा से 2, बलौदाबाजार से 2, धमतरी से 2, जशपुर से 4. कांकेर से 4, कबीरधाम से 7. कोरिया से 7, सरगुजा से 9. राजनांदगांव से 9, कोंडागांव से 11, रायपुर से 11, रायगढ़ से 12, महासमुंद से 17. सूरजपुर से 19, बिलासपुर से 19, गरियाबंद से 29, दुर्ग से 38 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

इन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस

सतर्कता बरतने की अपील

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने कहा जा रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा इसे लेकर सीएम बघेल की उपस्तिथि में बैठक की गई थी जिसमे बढ़ते मामलों को देखते हुए कई अस्पतालों में मॉकड्रिल भी की गई है। लोगों से बार- बार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT