केरल विमान हादसा : कल Air India का 191 यात्रियों से भरा एक विमान दुबई से केरल के लिए उड़ा था। जिसकी लैंडिंग केरल के कोझिकोड इंटरनेशल एयरपोर्ट पर होनी थी परंतु यह विमान अपनी लैंडिंग के समय ही अचानक ही रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं, आज हर जगह इसी मामले की चर्चा हो रही है। इस हादसे में पायलेट सहित करीब 18 लोगों की जान चली गई। वहीं, इस हादसे में मरने वाले और घायल सभी लोगों के परिजनों को केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केरल के मुख्यमंत्री ने मुआवजा देने का ऐलान किया है।
मुआवज़े का ऐलान :
बताते चलें, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में मरने वाले सभी लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। बताते चलें, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान हादसे में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अंतरिम राहत देने का ऐलान किया। इसके अलावा, इस दुर्घटना में मरने वाले एवं घायलों सभी लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया है। जिसमें से एक कोरोना से संक्रमित (पॉजिटिव) पाया गया है।
मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक :
खबरों के अनुसार, शनिवार को मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक ली गई। इस बैठक में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल थे। इस बैठक में चर्चा करने के बाद विजयन संवाददाताओं से कहा कि, "हादसे में लगभग 18 लोगों की मौत हुई है और 149 लोगों का इलाज मलप्पुरम एवं कोझिकोड जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का निर्णय किया है। जिन लोगों का उपचार चल रहा है उनका चिकित्सा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।"
पायलट ने विमान को बचाने की बहुत कोशिश की:
खबरों के अनुसार, इन मरने वाले 18 लोगों में 7 पुरुष, 7 महिला और 4 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा मलप्पुरम और कोझिकोड जिले के विभिन्न अस्पतालों में 149 लोगों में से 23 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते चलें, केरल विमान हादसे से जुड़ी जानकारी सामने आने पर पता चला कि, विमान के पायलट को विमान की असफल लैंडिंग की आशंका थी इसलिए उन्होंने लैंडिंग से पहले आसमान में कई चक्कर लगाए थे। उन्हें लगा कि, वो विमान को बचा लेंगे लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी विमान को क्रेश होने से बचा नहीं पाए।
विमान के कमांडर :
बता दें, इस विमान के कमांडर डीवी साठे थे। इस घटना में इनकी भी मौत हो गई परंतु उन्होंने मरने से पहले कई यात्रियों को बचने का काम किया और इसी में उन्होंने अपनी जान गंवा दी। उनके साथ जो सह-पायलट थे उनका नाम अखिलेश कुमार है। वह भी इस घटना में मारे गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।