दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, केंद्र ने राज्‍यों को जारी किए निर्देश Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, केंद्र ने राज्‍यों को जारी किए निर्देश

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का एक और नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। इस खबर के सामने आते ही भारत की केंद्र सरकार तुरंत हरकत में आ गई है और देश की राज्य सरकारों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में भले ही कोरोना वायरस का प्रसार कम होता नजर आ रहा है, लेकिन भारत के बाहर के कुछ देशों में कोरोना का आतंक अब भी काम होने का नाम नहीं ले रहा है और बल्कि कोरोना वायरस और नए नए वैरिएंट के खुलासे हो रहे हैं। जी हां, पिछले अब तक दुनियाभर में कोरोना के कई वैरिएंट मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का एक और नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। इस खबर के सामने आते ही भारत की केंद्र सरकार तुरंत हरकत में आ गई है और देश की राज्य सरकारों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वैरिएंट :

दरअसल, पिछले महीनों के दौरान कोरोना के साथ ही कोरोना साथ ही ब्लैक, वाइट, येलो और ग्रीन फंगस कोरोना के डेल्टा वैरिएंट और डेल्टा प्लस वैरिएंट ने जम कर आतंक मचाया है। कोरोना के इन वैरिएंट ने विदेश से आकर भारत के भी एक एक करके कई राज्यों को अपनी चपेट में लिया था। वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नए वैरिएंट सामने आया है। जिसके बाद भारत सरकार काफी चिंता में नजर आरही है। इसी चिंता के चलते ही केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर सजग रहने को कहा है।

केंद्र ने लिखा राज्यों को पत्र :

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए पत्र में दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने या जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कठोर कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को लिखे पत्र में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि, 'कोविड पाजिटिव पाए जाने वाले अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के नमूने तुरंत जीनोम अनुक्रमण के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं को भेजे जाएं।'

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया :

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में बताया है कि, 'बोत्सवाना (तीन मामले), दक्षिण अफ्रीका (छह मामले) और हांगकांग (एक केस) में कोरोना के नए वैरिएंट बी.1.1529 के कई मामले सामने आए हैं। इस वैरिएंट में काफी म्‍यूटेशन हुए हैं। इसके संक्रमण से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। भूषण ने नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के हवाले से पत्र में बताया है कि बोत्सवाना (तीन मामले), दक्षिण अफ्रीका (छह मामले) और हांगकांग (एक केस) में कोरोना के नए वैरिएंट बी.1.1529 के कई मामले सामने आए हैं।'

पत्र में कही गई यह बात :

पत्र में कहा गया है कि, 'इस वैरिएंट में काफी म्‍यूटेशन हुए हैं। इसके संक्रमण से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। सरकार ने राज्‍यों से यह भी कहा है कि, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्कों को भी बारीकी से ट्रैक किया जाना चाहिए। साथ ही संदिग्‍ध संपर्कों की कोविड जांच कराई जानी चाहिए। नेशनल इंस्टीट्यूट फार कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि, 'वैज्ञानिक दक्षिण अफ्रीका में पाए गए इस नए कोरोना वैरिएंट के संभावित प्रभावों को समझने के लिए काम कर रहे हैं। जीनोमिक सीक्वेंसिंग के बाद वेरिएंट बी 1.1.529 के 22 मामले दर्ज किए गए हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT