CBSE Board Exam 2020: देश में प्राणघातक कोराना वायरस की महामारी अब विकराल रूप लेने लगी है, जिसके चलते देश में कोरोना की स्थिति बदतर होती नजर आ रही है एवं अब कोरोना महामारी बेकाबू हो चुकी है। इसी बीच देश के प्रतिष्ठित शिक्षा बोर्ड्स में से एक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (CBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम होने बाकी हैं, लेकिन कोरोना के मचे कोहराम के चलते ऐसी खबरे सुनने को मिल रही हैं कि, केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रद्द किए जाने का बड़ा फैसला कर सकता है।
CBSE बोर्ड एग्जाम होगा या नहीं :
माना जा रहा है कि, कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के चलते अब CBSE की 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम पोस्टपोन होने की संभवना है, हालांकि अब सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद ही ये पता चल सकेगा कि, सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम आगे होगा या नहीं। फिलहाल इस बारे में सरकार तैयारी में जुटी है और इसकाे लेकर संशय बना हुआ है। साथ ही ये बात भी सामने आई है कि, एग्जाम पोस्टपोन होने पर दो प्रावधान किया जा सकता है, जो इस प्रकार है-
पहला प्रावधान आंतरिक अंको के मूल्यांकन के आधार पर किया जायेगा।
दूसरा एग्जाम में CBSE तत्कालीन राहत दे सकती है।
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिभावकों द्वारा लगातार आ रहे शिकायत पत्र के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बीते दिन यानी मंगलवार (16 जून) को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव अनीता करवाल, सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा और एनटीए के अध्यक्ष विनीत जोशी समेत कई अधिकारियों संग काफी लंबी मीटिंग की, जिसमें अधिकारियों ने अभिभावकों का तर्क बताया, जिससे मंत्री सहमत नजर आये, फिलहाल अभी सरकार की तरफ से एग्जाम टालने को लेकर अभी ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है।
कब होगी सीबीएसई परीक्षा :
वैसे तो CBSE की शेष बचे एग्जाम की तिथियों पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहले ये बता चुके हैं कि, 10वीं और 12 वीं की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी। इस दौरान बोर्ड ये बात भी साफ कर चुका है कि, 10वीं की कोई परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ दिल्ली के कुछ इलाकों में अटकी परीक्षाओं को ही कराया जाएगा। साथ ही एग्जाम होने के तुरंत बाद कॉपियों की भी चेकिंग किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वार पहले ये जिक्र भी किया गया था कि, 'सीबीएसई 15000 सेंटरों पर बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाएगी।' वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि, ''पहले 3000 सेंटर पर एग्जाम होते थे, अब इसे बढ़ाकर 15000 कर दिया गया है। सरकार ने यह फैसला सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर किया है।'' इस दौरन परीक्षार्थियों के लिए ये दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे-
एग्जाम सेंटर पर छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
छात्रों को सेनेटाइजर साथ रखना भी अनिवार्य होगा।
एग्जाम सेंटर पर सभी छात्रों को सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।