CBSE Board 10th and 12th Result 2023 : हर साल देश के हजारों-लाखों स्टूडेंट्स 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। परीक्षा देने के बाद इन बच्चों को अपने रिजल्ट का इंतज़ार बेसब्री से रहता है। जिससे वह अपने करीयर के लिए आगे की प्लानिंग कर सकें। वहीं, अब आज शुक्रवार को इस साल की 2023 में हुई 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।
10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी :
दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों बच्चों का 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार आज तब खत्म हो गया जब CBSE बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किये गए। CBSE बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जरी नतीजों के अनुसार, 10वीं में 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि, कुल एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स 16 लाख थे। याद दिला दें, 10वीं की परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुआ था। जिसमें कुल 21,86,940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, आज ही CBSE द्वारा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। इनके अनुसार,
कक्षा 10वीं पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत 93.12% है।
पिछले साल की तुलना में पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत में 1.28% था।
लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% है।
लड़कों का पास प्रतिशत 92.27% है।
12वीं CBSE बोर्ड के रिजल्ट जारी :
पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत कुल 87.33% रहा है।
लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% है। जो पास लड़कों से 6.01% ज्यादा हैं।
लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% है।
रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :
स्टेप 1 : CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2 : रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'CBSE 10th or 12th Result 2022 link' लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें
स्टेप 3 : लॉग इन पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप 4 : आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस तरह भी देख सकते रिजल्ट :
बताते चलें, आप CBSE बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए 'UMANG' ऐप का भी इस्तेमाल करके भी देख सकते है। उसके लिए आपको अपने फोन में एप्पल स्टोर या प्ले स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करना होगा।
उमंग ऐप पर रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :
स्टेप 1 : UMANG ऐप ओपन करें और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर कर अपना अकाउंट बनाएं
स्टेप 2 : होमपेज पर 'ऑल सर्विसेज' सेक्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3 : कक्षा 10वीं के रिजल्ट देखने के लिए 'सीबीएसई' विकल्प चुनें
स्टेप 4 : रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
स्टेप 5 : सबमिट करें
CBSE Result 2023 को डिजिलॉकर ऐप पर देखने के लिए ये स्टेप्स करें इस्तेमाल :
स्टेप 1: डिजिलॉकर ऐप से रिजल्ट देखने के लिए छात्र सबसे पहले digilocker.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 2 : वेबसाइट पर जाने के बाद लॉगिन पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 3 : उसके बाद डिजिलॉकर के एजुकेशन सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 4 : अब सेक्शन में कक्षा 10/12 के रिजल्ट टैब को सेलेक्ट करें और अपना आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5 : आधार दर्ज करने के बाद सीबीएसई टर्म 2 की मार्कशीट स्क्रीन पर सामने आ जाएगी।
स्टेप 6 : अब मार्कशीट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।