CBSE 10th Result 2021: देश में महामारी कोरोना वायरस ने उन सभी कार्यो को रोक दिया था, जिनका रुकना नामुमकिन था, इसमें बोर्ड एग्जान भी शामिल है। इस साल भी बोर्ड के एग्जाम नहीं हुए थे और बिना परीक्षा के बावजूद इस बार मूल्यांकन फॉर्मूला के आधार पर बोर्ड के छात्रों के नतीजे जारी हो रहे हैं। अब आज 3 अगस्त को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है।
स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं रिजल्ट :
पहली बार ऐसा मौका है जब बिना परीक्षा के बोर्ड रिजल्ट जारी हो रहा हो। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज मंगलवार को तय समय पर दोपहर 12 बजे 20 लाख से अधिक छात्रों के कक्षा दसवीं के रिजल्ट की घोषणा की है। रिजल्ट की आस लगाए बैठे कक्षा 10वीं के CBSE छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया। सभी स्टूडेंट्स अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.gov.in पर 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र उमंग ऐप और डिजिलॉकर व एसएमएस के जरिये भी अपना परिणाम देख सकते हैं।
सीबीएसई के अनुसार, CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए और 80 अंक साल के अंत में बोर्ड परीक्षा के लिए आवंटित किए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद से सबके मन में सहीं सवाल था कि, अब आखिर बोर्ड परिणाम किस तरह आएगा। इसी के चलते CBSE बोर्ड की ओर से पहले ही बता दिया गया था। इस बार CBSE 12th बोर्ड का रिजल्ट 10th, 11th और 12th में प्राप्त किए गए अंकों यानी मूल्यांकन फॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के कारण अन्य परीक्षाओं की तहर CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द हो गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है। हालांकि, जो विद्यार्थी बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे फिर से परीक्षा दे सकेंगे। इससे पहले CBSE ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।