CBSE 10th Result 2020 : देश में जारी कोरोना वायरस के संकटकाल के कारण इस बार बोर्ड के रिजल्ट आने में विलंब हुआ है, हालांकि अब एक-एक करके सभी परीक्षा परिणाम घोषित हो रहे है। इस वर्ष परीक्षा देने वाले कक्षा 10वीं के CBSE छात्र-छात्राओं का अपना परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज 15 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं।
निशंक ने ट्वीट कर दी जानकारी :
नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि, आज कक्षा 10 सीबीएसई परिणाम 2020 की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- प्रिय छात्रों, माता-पिता और शिक्षक CBSE india 29 ने दसवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की है और इसे http://cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है। हम आपको यह संभव बनाने के लिए बधाई देते हैं। मैं दोहराता हूं, छात्र की स्वास्थ्य और गुणवत्ता शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।
91.46% छात्र हुए पास :
इस वर्ष 2020 में 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं, जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू तीन शीर्ष क्षेत्र हैं, जिनके छात्रों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है।
इन वेबसाइट व एप पर देख सकते है रिजल्ट :
10वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in है।
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स प्राइवेट साइट्स जैसे indiaresults.com और examresults.net पर भी देख सकते हैं।
हालांकि स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वो आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना रिजल्ट चेक करें।
CBSE द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के अलावा 10वीं का रिजल्ट आईवीआर, एसएमएस और उमंग ऐप पर भी चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट कर मंगलवार को ही इस बारे में जानकारी दे दी थी कि, CBSE कक्षा 10वीं के परीक्षा के परिणाम आज जारी होंगे। वहीं, इससे पहले 13 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे भी जारी हो चुके है और इस दौरान सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स को वेबसाइट में तकनीकी खामी आने के कारण अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।