CBSE Term-II Board Exams Date Social Media
भारत

CBSE Term-II Board Exams: इस दिन से होंगी कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की परीक्षाएं

CBSE Term-II Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा की घोषणा कर दी है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा की घोषणा कर दी है। CBSE की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए टर्म-II की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। इसकी जानकारी सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।

एक शिफ्ट में ही आयोजित होंगी परीक्षाएं:

सीबीएसई द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे होगा और इस बार परिक्षाओं को दो शिफ्ट में आयोजित नहीं किया जाएगा। सभी छात्र विस्तृत डेट शीट यानी टाइम-टेबल को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई ने बताया है कि, परीक्षा की डेटशीट को जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

CBSE Term-II Board Exams Date

बता दें कि, सीबीएसई (CBSE) टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल दिए जाएंगे। जहां सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होंगी, तो वहीं 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएंगी।

ClassXII_2022.pdf
Preview

सीबीएसई ने जारी किया बयान:

सीबीएसई ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "चूंकि महामारी के कारण स्कूल बंद थे, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, जिसके लिए दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों में दो परीक्षाओं के बीच अधिक अंतराल दिया गया है।

ClassX_2022.pdf
Preview

सीबीएसई ने बयान में आगे कहा कि, "सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है। सीबीएसई टर्म 2 डेट यह डेट शीट लगभग 35000 विषयों के संयोजन से तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि, किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हों।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT