पश्चिम बंगाल, भारत। इन दिनों छापेमारी की खबरें लगातार सामने आ रही है, किसी न किसी राज्य में कुछ न कुछ गड़बड़ी व घोटलों के मामलों पर छापेमारी की जाती है। इस बीच अब आज बुधवार को पश्चिम बंगाल से यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि, सीबीआई की टीम ने पश्चिम बंगाल में 5 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान कोयला तस्करी मामले में टीएमसी के नेता पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
कानून मंत्री मलय घटक के आवास पहुंची सीबीआई की टीम :
बताया जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले को लेकर सीबीआई टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान सीबीआई की टीम आसनसोल स्थित ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर पहुंची और छापा मारा। इसके अलावा कोलकाता के चार ठिकानों पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं। छापेमारी के बीच यह भी पता चला है कि, ''सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं। सीबीआई की टीम का ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।''
बताया जा रहा है कि, बुधवार को सुबह के समय सीबीआई के अधिकारी अपने सुरक्षा दस्ते के साथ घटक के घर पहुंचे और रेड की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी साथ हैं।
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है जब कोयला घोटाले मामले को लेकर छापेमारी की खबर सामने आई हो। इससे पहले भी छापेमारी की गई थी और इस दौरान ईडी की टीम की ओर से 2 सितंबर को मलय घटक को समन भेजा गया था और उन्होंने कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया था। इतना ही नहीं, बल्कि इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ की जा चुकी है। इसके अलावा बीते दिनों ही ईडी की टीम ने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से सात घंटे तक पूछताछ की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।