Bus Accident: केरल के पलक्कड़ में 2 बसों के बीच जोरदार टक्कर Social Media
भारत

Bus Accident: केरल के पलक्कड़ में 2 बसों के बीच जोरदार टक्कर, 9 की मौत और 38 घायल

केरल के पलक्कड़ जिले से खबर आई है कि, पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई।

Sudha Choubey

केरल, भारत। केरल के पलक्कड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग इस हादसे घायल हो गए। हादसे के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा पलक्कड़ जिले के वड़क्केनचेरी में हुआ है। इस मामले पर राज्य के मंत्री एमबी ब्रजेश ने कहा है कि, पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस एक पर्यटक बस से टकरा गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए हैं।ये पर्यटक बस एर्नाकुलम जिले में बसेलियोस विद्यानिकेतन के छात्रों और शिक्षकों को लेकर ऊंटी जा रही थी।

वहीं, पर्यटक बस जहां बसलियोस विद्यानिकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को लेकर एर्नाकुलम से ऊंटी की ओर जा रही थी, वहीं केएसआरटीसी की बस कोयंबटूर की तरफ जा रही थी। जानकारी के अनुसार अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। घायल सभी लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। सूत्रों की मानें, तो 5 से 8 घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घटना के तुरंत बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

मृतकों में एक शिक्षक और तीन यात्री हैं शामिल:

जानकारी के लिए बता दें कि, मृतकों में केएसआरटीसी बस में सवार पांच छात्र, एक शिक्षक और तीन यात्री शामिल हैं। कुल 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य मंत्री एमबी राजेश ने बताया कि, दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। फिलहाल हादसे से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आ रही है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 544 (NH-544) पर हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT