दिल्ली, भारत। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़े स्तर पर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन फिर भी अभी तक कोरोना संक्रमण की चाल पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है और रोजाना नए लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच हाल ही में एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है कि, संसद में कोरोना का साया पड़ा, BSP सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कुंवर दानिश हुए संक्रमित :
देश में एक तरफ ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण का खतरा बना हुआ है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब संसद में शामिल होने वाले BSP सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चिंता की बात तो यह है कि, वे बीते दिन यानी कल तक संसद की कार्यवाही में शामिल थे, ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले दूसरे सांसदों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।
दानिश अली ने ट्वीट कर दी जानकारी :
तो वहीं, BSP सांसद कुंवर दानिश अली ने इस बारे में खुद ट्वीट कर जानकारी को साझा किया है। BSP सांसद कुंवर दानिश अली ने अपने ट्वीट में लिखा- वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है। मैं कल संसद भी गया था, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो।
बता दें कि, देश में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना ही नए मामलों की पुष्टि हाे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज सुबह जारी हुई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 6 हजार के करीब नए मामले दर्ज हुए है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 5,326 नए मामले सामने आए हैं एवं 8,043 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए और 453 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।