राज एक्सप्रेस। ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) एडमिरल सर टोनी राडाकिन तीन दिवसीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे हैं। नई दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष और सीडीएस जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख से बातचीत की। ब्रिटिश उच्चायोग ने अपने एक बयान में बताया कि दोनों देशों के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ ने भारत-ब्रिटेन की रक्षा भागीदारी से जुड़े हुए तमाम मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की और भविष्य में संबंधों को, खासकर सैन्य संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि भारत और ब्रिटेन रक्षा के क्षेत्र में सहज भागीदार हैं और आपस में मजबूत और टिकाऊ संबंधों को साझा करते हैं। शोध, विकास और प्रशिक्षण में सहयोग का दोनों देशों के बीच पुराना इतिहास रहा है। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ब्रिटेन के सीडीएस भारत में कई उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे।
अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा की शुरुआत :
सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए सोमवार से पहली ऑनलाइन लिखित परीक्षा की शुरुआत हो गई। भारतीय सेना ने बताया कि इस साल से यह भर्ती तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में सभी उम्मीदवारो को ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा देनी होगी। दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक मापन परीक्षण के लिए संबंधित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा तय किए गए स्थानों पर भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची घोषित की जाएगी। यह परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक पूरे देश में 176 स्थानों में 375 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह तमाम प्रक्रिया भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रियाओं में एक प्रमुख बदलाव का प्रतीक है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।