बिहार: जदयू के साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गुट में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बीजेपी के सम्राट चौधरी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
हिमाचल प्रदेश। चुनाव आयोग के आदेश अनुसार 3 साल पूरा कर चुके हिमाचल प्रदेश में 42 अधिकारियों का तबादला किया गया है। हिमाचल प्रशासनिक सेवा के 42 अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश रविवार को जारी हुआ है।
Bihar Political Crisis : INDIA गठबंधन और बिहार की राजनीतिक स्थिति पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, अगर इस गठबंधन के पीछे मुख्य व्यक्ति (नीतीश कुमार) ऐसा कहते हैं, तो (INDIA गठबंधन के लिए) कोई भविष्य नहीं था। प्रधानमंत्री पद के लिए कोई पद खाली नहीं है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी और बिहार में हम पूरी 40 सीटें जीतेंगे.
Bihar Political Crisis : बिहार बीजेपी सूत्र के अनुसार, नीतीश कुमार और बीजेपी के दो डिप्टी सीएम आज शपथ ले सकते हैं।
असम। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और बुजुर्गों की सभा के लिए आयोजित एक सांस्कृतिक जुलूस में शामिल हुए।
बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया' राम गया राम।
JD(U) अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने बताया कि, आज, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है।
बिहार के पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है और बैठक में जेडीयू के सभी नेताओं ने सीएम और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया।
Bihar BJP MLA Meeting : बिहार में सियासी घमासान के बीच बीजेपी सांसद रविशंकर बिहार BJP बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। विधायक राम सिंह ने कहा, लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं. ऊपर से जो फैसला आएगा उसे लागू किया जाएगा जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं...हम सभी 40 सीटें जीतेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।