हैदराबाद, तेलंगाना। राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Latha) के समर्थन में रोड शो किया।
भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल को समुद्र में खुफिया जानकारी आधारित मादक द्रव्य विरोधी अभियान चलाया। पाकिस्तानी नाव से चालक दल के 14 सदस्यों के साथ 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा गया है। यह ऑपरेशन अंतर-एजेंसी समन्वय का प्रतीक था जिसमें भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी), आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने निर्बाध रूप से सहयोग किया, जो सफल ऑपरेशन में परिणत हुआ।
Kangana Ranaut Kinnaur Road Show : हिमाचल प्रदेश। मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने राज्य के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के साथ किन्नौर में रोड शो किया।
Unnao Road Accident : उत्तर प्रदेश। उन्नाव में ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। सफीपुर के सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने कहा, आज जमालुद्दीनपुर के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गई और 6 लोगों की मौत हो गई। 20-22 लोग घायल हैं, 9 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया और बाकी लोगों को कानपुर के एक अस्पताल में भेजा गया। जांच की जा रही है।
दमन। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा ने कहा, बीजेपी के लोग आरक्षण और संविधान पर हमला कर रहे हैं। ये बिल्कुल गलत है और हम ऐसा नहीं होने देंगे।
अहमदाबाद, गुजरात। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनना चाहती है" पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी आधारहीन झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा सरकार इस देश में 10 साल से चल रही है और दो बार पूर्ण बहुमत मिल चुका है। अगर बीजेपी की मंशा आरक्षण खत्म करने की होती तो अब तक यह हो चुका होता पूरे देश में जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता "ओबीसी (आरक्षण) में कटौती की गई। आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार आई, वहां भी उन्होंने 5 प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण किया...कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े समाज का विरोध किया और आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए कभी काम नहीं किया।
Arvinder Singh Lovely Resigned : दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को पत्र में लिखा कि, दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी। इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया।
मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया है। उन्हें छत्तीसगढ़ में हिरासत में लिया गया है और मुंबई लाया जा रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हमने देखा है कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं...जांच एजेंसियों के अधिकारी जो गए थे महिलाओं के सम्मान और गरिमा की रक्षा के लिए संदेशखाली उन पर हमला किया गया... संदेशखाली में तलाशी के दौरान, सीबीआई को 3 विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई 1 रिवॉल्वर, 1 विदेशी पिस्तौल, कई गोलियां और कारतूस भी बरामद करने पड़े संदेशखाली में लोगों की रक्षा करें, इससे हम समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कैसे अराजकता फैला रही है...जनता आपको करारा जवाब देगी और भाजपा पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतेगी...''
Walkathon - Walk for Kejriwal : AAP ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक वॉकथॉन- 'वॉक फॉर केजरीवाल' का आयोजन किया। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।