नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से, इमरान मसूद सहारनपुर से, वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे।
Bihar Board Result : बोर्ड ने शनिवार को 12 वीं क्लास रिजल्ट जारी कर दिया है। 23 मार्च 2024 को जारी रिजल्ट के अनुसार 87.21 प्रतिस्थ छात्र पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है आर्ट्स में कुमार ने टॉप किया है वहीं कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है।
मथुरा। होली मिलन समारोह के दौरान बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, भाजपा के सभी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता उत्सव में मौजूद हैं। होली प्यार और स्वीकृति का त्योहार है। बीजेपी निश्चित रूप से 400 से अधिक सीटें जीतेगी।
दिल्ली। FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) त्योहारी सीजन के दौरान दूध और दूध उत्पादों जैसे खोया, मिठाई आदि में मिलावट की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया किया है।
नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट में बीआरएस नेता के कविता को पेश किया गया। कोर्ट ने के कविता की ईडी रिमांड को 3 दिन यानी 26 मार्च तक बढ़ा दी है।
Himachal Pradesh : कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए है।
BJP Central Election Committee Meeting : दिल्ली। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक शनिवार को दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में होगी। बताया जा रहा, यह बैठक शनिवार को शाम 7 बजे के बाद शुरू होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।
Manoj Chawla Joins BJP : भोपाल। कांग्रेस का पूर्व विधायक मनोज चावला ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
Ram Shiromani Expelled : श्रावस्ती से BSP सांसद राम शिरोमणि और उनके भाई राम सुरेश वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी द्वारा यह कार्रवाई अनुशासनहीनता को लेकर की गई है।
Shahryar Khan Passes Away : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शहरयार खान का निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल के उम्र में अंतिम सांस ली हैं। शहरयार खान के निधन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुख जताया है।
नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट में बीआरएस नेता के कविता को पेश किया गया। कोर्ट ने के कविता की ईडी रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो बयान जारी किया और जेल से सीएम का संदेश पढ़ा। वह कहती हैं, भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा... दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। क्या पता अगर उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें। ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा।
Lok Sabha Elections 2024 : गुजरात के साबरकांठा से भाजपा उम्मीदवार भीकाजी ठाकोर ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। इसके अलावा वडोदरा से बीजेपी सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट ने ट्वीट किया, मैं, रंजनबेन धनंजय भट्ट, अपने व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए तैयार नहीं हूं।
Naxal Attack in Dantewada : छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में हुए IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। दंतेवाड़ा के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह विस्फोट आज नक्सल विरोधी अभियान के दौरान किरंदुल पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर हुआ।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज वीडियो स्टेटमेंट जारी करेंगी। एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उसमें उन्होंने कहा, बीजेपी और ईडी बार-बार कह रही कि पैसे की लेनेदेन हुई। पैसा कहां है शरत चंद्र का सिर्फ बयान है। आतिशी ने शरत चंद्र पर आरोप इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को पैसे देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शरत चंद्र ने 4 करोड़ और गिरफ्तार होने के बाद 55 करोड़ रुपये दिए। जिस मनी ट्रेल की बात हो रही थी, वो अब सामने है कि किसको पैसे दिया गया। उन्होंने पीएम मोदी को चैलेंज किया और कहा कि, ED बीजेपी को आरोपी बनाए और जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे। ये मनी ट्रेल शराब कारोबारियों के पैसे बीजेपी के खाते में गए।
CBI Raid : तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के आवास पर शनिवार को CBI ने छापेमारी की है। बताया है यह जांच कैश फॉर क्वेरी मामले में की गई है।
Himachal Pradesh : कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक आज बीजेपी में शामिल होंगे।
दिल्ली। AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी शनिवार को 10 बजे पार्टी कार्यालय में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करेंगी।
दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह के आवास पर शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ED की छापेमारी जारी है। आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर दावा किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।