Breaking News Live Updates Raj Express
भारत

Breaking News Live Updates : Eknath Sinde बाला साहेब के विचारों को मजबूती से आगे बढ़ा रही - PM Modi

Breaking News : हेलीकाप्टर का फ्यूल खत्म हो जाने के कारण आज शहडोल में रुक सकते है राहुल गांधी

Deeksha Nandini

2027 तक भारत शीर्ष 3 देशों में होगा - रक्षा मंत्री Rajnath Singh

Rajnath Singh Tamil Nadu Visit : विरुधनगर, तमिलनाडु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कांग्रेस शासन के दौरान, हमारी अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी। पीएम मोदी के प्रवेश के बाद, हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में पहुंच गई है। मैं आपको यह आश्वासन देना चाहता हूं कि 2027, भारत शीर्ष 3 देशों में होगा।

Eknath Shinde बाला साहेब के विचारों को मजबूती से आगे बढ़ा रही - PM Modi

महाराष्ट्र। चंद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने एक और बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि मोदी देश में जहां भी जाते हैं, कश्मीर और अन्य राज्यों में धारा 370 के बारे में क्यों बात करते हैं? आप मुझे बताएं, क्या यह कांग्रेस की विभाजनकारी सोच है या नहीं? आतंकवाद की आग, कश्मीरी पंडितों के घर जलाए जा रहे थे, तब स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे खुलकर कांग्रेस के खिलाफ आ गए थे। बालासाहेब ठाकरे ने यह नहीं सोचा कि कश्मीर में आग लगी है और इससे महाराष्ट्र के लोगों का क्या लेना-देना है एकनाथ सिंदे और उनकी पार्टी बाला साहेब के विचारों को मजबूती से आगे बढ़ा रही है।”

Lok Sabha Election 2024 : आज शहडोल में रुक सकते हैं राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024 : सिवनी में जनसभा को संबोधित करने के बाद शहडोल निर्वाचन क्षेत्र के बंगनागा मेला मैदान में जनसभा करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शहडोल में ही रुक सकते है। बताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर का फ्यूल खत्म हो जाने और फ्यूल न भरवा पाने के कारण आज राहुल सहाहडोल में ही रुक सकते है। उन्हें शहडोल से हेलीकाप्टर में जबलपुर जाना था।

Jute Factory Fire : पश्चिम बंगाल की जूट फैक्ट्री में आग

Jute Factory Fire in West Bengal : पश्चिम बंगाल। हावड़ा में एक जूट फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

चुनाव नजदीक आते ही PM Modi कच्चाथीवू मुद्देपर बोलने लगे - DMK सांसद कनिमोझी

DMK सांसद कनिमोझी ने चेन्नई के तिरुवनमियूर में पार्टी के दक्षिण चेन्नई के उम्मीदवार थमिज़ाची थंगापांडियन के लिए प्रचार किया। दौरान उन्होंने कहा, एक राज्य के राज्यपाल ने इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था। इस पार्टी (भाजपा) के पास उम्मीदवार नहीं हैं, इसलिए उन्होंने दो राज्य के राज्यपालों को उनके पद से इस्तीफा दिलवाया और लोकसभा चुनाव लड़वाया। पिछली बार उन्होंने थूथुकुडी से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गईं और राज्य की राज्यपाल बन गईं। यह अफ़सोस की बात है कि इस बार हारने के बाद वह राज्यपाल भी नहीं बन सकतीं क्योंकि इस बार भारत गठबंधन सरकार बनाएगा। प्रधानमंत्री ने कच्चाथीवू मुद्दे पर कभी बात नहीं की, चुनाव नजदीक आते ही वे इसके बारे में बोल रहे हैं।

घोषणापत्र को मुस्लिम लीग बताने पर बोले सलमान खुर्शीद

दिल्ली। कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, इस घोषणापत्र में मुस्लिम लीग कहां से आ गई? हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं, हमने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था। जो पीएम मोदी की है, पार्टी ने ऐसा नहीं किया। हमारे (कांग्रेस के) ऊपर इस तरह के आरोप लगाना दुख की बात है।

खजुराहो में कांग्रेस के उम्मीदवार बदलने पर बोले एमपी सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस ने खजुराहो में अपना उम्मीदवार बदल दिया क्योंकि उन्हें पता था कि वहां उनकी हार निश्चित है। मंडला में अपने उम्मीदवार के पोस्टर लगाने के बजाय, वे बीजेपी के उम्मीदवार की फोटो लगा रहे हैं। कांग्रेस को अगले चुनाव के लिए गंभीरता से तैयारी करनी चाहिए।

वर्धा उत्तर हो, दक्षिण हो, पूर्व हो या पश्चिम, आएंगे तो मोदी ही - सीएम योगी

वर्धा, महाराष्ट्र। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वर्धा को अपनी 'कर्मभूमि' मानते थे...मैं यूपी से आया हूं और राज्य में 80 लोकसभा सीटें हैं...मुझे विश्वास है कि वर्धा उत्तर हो, दक्षिण हो, पूर्व हो या पश्चिम, पूरे देश में एक ही भावना है...लोग पहले से ही परिणाम से अवगत हैं कि 'आएंगे तो मोदी ही'।

NCP- SCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में रैली को किया सम्बोधित

महाराष्ट्र। NCP- SCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के बारामती में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब मैं केंद्रीय कृषि मंत्री था, तब मैंने बिना किसी पक्षपात के गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी की मदद की थी, लेकिन आज वही व्यक्ति मेरे खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। आज अगर कोई पीएम के खिलाफ टिप्पणी करता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। झारखंड सीएम ने पीएम के खिलाफ बोला तो उन्हें जेल भेज दिया। पीएम के खिलाफ बयान देने वाले अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज दिया। ये लोकतंत्र नहीं तानाशाही है। आज सत्ता मोदी के हाथों में केंद्रीकृत हो गई है, हमें इसे उनसे मुक्त कराने की जरूरत है।

भाजपा विधायकों को निकाला दिल्ली विधानसभा से बाहर

दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के कथित घोटाले को लेकर नारेबाजी करने के बाद भाजपा विधायकों को दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाला गया।

15 साल पहले लालू यादव नहीं होते नीतीश कुमार नहीं बनते मुख्यमंत्री - RJD सांसद मनोज झा

पटना, बिहार। RJD सांसद मनोज झा ने कहा, अगर 15 वर्ष पूर्व लालू यादव नहीं होते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते। सत्ता के व्याकरण का बदलाव सबसे बड़ा बदलाव होता है...400 पार एक जुमला है जिसकी हक़ीक़त 4 जून को पूरा देश देखेगा।

हरियाणा के निशान सिंह ने JJP से इस्तीफ़ा देने का किया ऐलान

हरियाणा। लोकसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके भाजपा या कांग्रेस में जाने की अटकलें जोरों पर है। निशान सिंह ने दावा किया है कि वह आज या कल में जजपा से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद प्रेस वार्ता करके भविष्य के फैसले की जानकारी देंगे।

PM मोदी की विजय संकल्प रैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए सीएम और डिप्टी सीएम

रायपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी की 'विजय संकल्प' रैली पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "हम (सीएम और दोनों डिप्टी सीएम) रैली में शामिल होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लोगों को पीएम पर भरोसा है।" आज की रैली सफल तो होगी ही, प्रभावशाली भी होगी।”

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

जम्मू कश्मीर। खूनी नाला के पास भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

UDF और BJP चुनाव के फैसले से डरे हुए - मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "यूडीएफ और बीजेपी दोनों चुनाव के फैसले से डरे हुए हैं। केंद्र सरकार वित्तीय संकट का कारण है। दोनों पार्टियां इसे छिपाना चाहती हैं। केरल उच्च उधार दरों वाले राज्यों में शामिल नहीं है।"

पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता आज बीजेपी में शामिल हुए हैं।

पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच विवाद

पश्चिम बंगाल। आज बीजेपी सांसद दिलीप घोष के दुर्गापुर दौरे के दौरान टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

चुनाव आयोग के साथ मीटिंग करेंगे टीएमसी के प्रतिनिधि

पश्चिम बंगाल। AITC (All India Trinamool Congress) का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। वे आज दिल्ली में चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT