राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के रूप में मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-साजिशकर्ता के रूप में अब्दुल मथीन ताहा की पहचान कर ली है। आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों के तहत, एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ली है।
Sonam Wangchuk Protest : जुलूसों, रैलियों या मार्च को प्रतिबंधित करने के लिए लद्दाख के लेह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। यह निर्णय 7 अप्रैल को महात्मा गांधी के दांडी मार्च की तर्ज पर सोनम वांगचुक की योजनाबद्ध 'पश्मीना मार्च' के मद्देनजर लिया गया था।
मध्य प्रदेश। इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण का नामांकन निरस्त हो गया है। बताया जा रहा कि, आवेदन में एक जगह हस्ताक्षर न होने एवं पुरानी सर्टिफाइट वोटर आईडी लगाने की वजह से नामांकन निरस्त हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स ने घोषणा की है कि वह अपनी 30 साल पुरानी इज़राइल फ्रेंचाइजी को एलोनियल लिमिटेड से खरीदेगा और 5,000 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार देने वाले 225 आउटलेट्स के स्वामित्व को पुनः प्राप्त करेगा।
दिल्ली। भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी प्रोफेसर शोमा सेन को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।
दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली की मंत्री और AAP ने आतिशी को नोटिस जारी किया है।
रायपुर। सौम्या चौरसिया ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट में जमानत याचिका एक बार फिर दायर की है।
महाराष्ट्र। बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने गैंगस्टर अरुण गवली को सेंट्रल जेल से समय से पहले रिहा करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि गवली 2006 की नीति का लाभ पाने का हकदार होगा।
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 'यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004' को असंवैधानिक करार देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के 22 मार्च के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट का यह निष्कर्ष कि मदरसा बोर्ड की स्थापना धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन है, सही नहीं हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के 22 मार्च के आदेश को चुनौती देने वाली अपीलों पर नोटिस जारी किया।
चूरू, राजस्थान। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है. दुनिया नहीं जानती कि भारत की मिट्टी ही कुछ अलग है. हम जो ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं। पिछले 10 साल में आपने देश को बदलते देखा है, क्या आपको याद है कि 10 साल पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण देश की हालत कितनी खराब थी, दुनिया में भारत की साख गिर रही थी।
भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, एमपी के पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस और उसके नेता बार-बार कह रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में नहीं है, संविधान सुरक्षित हाथ में है, लेकिन अगर कोई खतरे में है, तो वह कांग्रेस पार्टी है... मैं आज एक सवाल पूछना चाहता हूं, मैं 17 साल का था, 11वीं कक्षा में पढ़ता था, और आपातकाल के दौरान मुझे जेल भेज दिया गया था, तब पीएम थे दिवंगत इंदिरा गांधी...कांग्रेस की स्थिति खंभा नोचेने वाली बिल्ली जैसी है। राहुल गांधी ऐसे अजीब बयान दे रहे हैं जैसे अगर बीजेपी (लोकसभा चुनाव) जीती तो देश में आग लगा दी जाएगी।
ईडी, कोलकाता ने पश्चिम बंगाल राज्य में WBCSSC में सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBCSSC) के तत्कालीन सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार किया है। उन्हें विशेष न्यायालय (पीएमएलए), कोलकाता के समक्ष पेश किया गया और न्यायालय ने 8 अप्रैल 2024 तक 5 दिनों के लिए ईडी की हिरासत दी है।
Congress Manifesto 2024 : दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में AICC मुख्यालय में अपना घोषणापत्र जारी किया।
Chinese Visa Scam Case : दिल्ली। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चीनी वीजा घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम को छोड़कर सभी आरोपियों को अगली तारीख तक अंतरिम जमानत दे दी। उनके वकील ने बताया कि कार्ति चिदंबरम को पहले उच्च न्यायालय ने अंतरिम सुरक्षा दी थी। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. अदालत ने प्रत्येक आरोपी व्यक्ति के लिए एक लाख रुपये का जमानत बांड भरने पर अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने अन्य आरोपी व्यक्तियों की नियमित जमानत याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी को समय दिया। सुनवाई की अगली तारीख 2 मई है।
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता मुख्तार अंसारी की याद में 10 अप्रैल को होने वाले 'फातिहा' समारोह में शामिल होने की मांग की है, जिनकी हाल ही में जेल में मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 'फातिहा' समारोह से एक दिन पहले मामले को आगे की सुनवाई के लिए 9 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया है।
Congress Manifesto 2024 : चंडीगढ़। कांग्रेस के घोषणापत्र पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, "हर पार्टी अपना घोषणापत्र लेकर आती है, हालांकि, एक पार्टी जो वर्षों तक सत्ता में थी और सत्ता में रहने के बावजूद आज वोट मांगने के लिए होर्डिंग लगा रही है। आज वे सिर्फ वोट के लिए गारंटी दे रहे हैं, राज्य को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा नहीं है''
Prisoner Death In Jail : बिहार शरीफ मंडल कारा में एक कैदी की मौत हो गई। इस बात की जानकारी लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि पुलिस-प्रशासन ने बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या की है।
केरल विधानसभा के एलओपी और कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने दूरदर्शन पर 'द केरल स्टोरी' फिल्म की स्क्रीनिंग पर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है, "...जैसा कि आप जानते हैं, केरल स्टोरी एक प्रोपेगेंडा फिल्म है जो बेहद गलत आधारों पर आधारित है और राज्य के लोगों की धूमिल तस्वीर पेश करने का प्रयास करती है...यह आदर्श चुनाव आचरण का भी उल्लंघन है, जो समाज को धार्मिक आधार पर विभाजित करने के किसी भी प्रयास को प्रतिबंधित करता हूं, इन विवादों के आलोक में, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दूरदर्शन को अपना निर्णय वापस लेने का निर्देश दें।''
Congress Manifesto 2024 : दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र दिल्ली AICC का मुख्यालय में जारी करेगी। इस घोषणा पत्र की थीम '5 न्याय'राखी गई है। इसके तहत कांग्रेस युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान शक्ति, श्रमिकों और हिस्सेदारी को अपना आधार बनाया है।
उरी, जम्मू-कश्मीर। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सबुरा नाला उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आज तड़के सैनिकों और आतंकवादियों के बीच संपर्क स्थापित हो गया और ऑपरेशन अभी भी जारी है। फायरिंग अभी भी जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।