नई दिल्ली। कैबिनेट ने सिंथेटिक गैस उत्पादन के लिए सीआईएल-गेल संयुक्त उद्यम को मंजूरी दी। कोयले से अमोनियम नाइट्रेट उत्पादन के लिए सीआईएल-बीएचईएल संयुक्त उद्यम है। प्रह्लाद जोशी ने बताया कि, कोयला विभाग में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने तीन श्रेणियों के तहत कोयला गैसीकरण परियोजनाओं के लिए प्रोत्साहन के लिए 8,500 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ सरकारी सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र की कोयला, लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने की योजना को मंजूरी दी।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश है कि चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव 30 जनवरी को सुबह 10 बजे होंगे। वोट देने आने वाले पार्षद बिना किसी सुरक्षाकर्मी और समर्थकों के आएंगे। पार्षदों की सुरक्षा की जिम्मेदारी चंडीगढ़ पुलिस की है। नगर निगम चुनाव के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से चंडीगढ़ पुलिस की होगी।
पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गाड़ी लो विजिबिलिटी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उन्हें मामूली चोट आई हैं। ममता बनर्जी को वापस कोलकाता लाया जा रहा है।
असम। सीआईडी असम के एडीजीपी द्वारा गठित एक एसआईटी के माध्यम से गहन जांच के लिए मामला सीआईडी असम को स्थानांतरित कर दिया है। दरअसल राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, गौरव गोगोई, भूपेन बोरा, देबब्रत सैकिया और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। असम मुख्यमंत्री ने जानकारी दी थी कि, हिंसा उकसाने और सार्वजानिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए इन सभी नेताओं पर FIR दर्ज की गई।
पश्चिम बंगाल। टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर 29 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने का नोटिस लगाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार सुबह शाहजहां शेख के आवास पर पहुंची थी। जांच के बाद यह नोटिस शाहजहां शेख के आवास के बाहर लगा दिया गया।
बारपेटा | ममता बनर्जी की टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश कहते हैं, "टीएमसी भारत गठबंधन का एक स्तंभ है। हम ममता जी के बिना भारत गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते। कल हमारी यात्रा पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रही है। सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है। जल्द ही परिणाम सामने आएंगे जिससे हर कोई संतुष्ट रहेगा।"
बारपेटा, असम। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा, "मैं असम के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने हमसे पूछे बिना असम और देश भर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पूरा प्रचार किया। उनके बयान, ट्वीट और धमकियों ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आगे बढ़ाया है। हम डरेंगे नहीं। हम पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने हमारी यात्रा को सफल बनाने के लिए बहुत प्रयास किए...।"
ओडिशा। मयूरभंज जिले में NH-49 पर बुधवार सुबह धारसुनी घाट पर एक जात्रा पार्टी का ट्रक पलट जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन सेवा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली। लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर एयर इंडिया द्वारा संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन के आरोपों पर डीजीसीए ने प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की है और एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं।" , हम अकेले ही बीजेपी को हराएंगे। मैं भारत गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई है।"
चीता ज्वाला ने तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा, वन्यजीव चमत्कार! जैसे ही अग्रिम पंक्ति के वन्यजीव योद्धा ज्वाला के करीब पहुंचने में कामयाब रहे, उन्होंने पाया कि उसने तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है। इससे हमारा आनंद कई गुना बढ़ गया है।' सभी को बधाई. हम प्रार्थना करते हैं कि शावक भारत में अपने घर में फलें-फूलें और समृद्ध हों।
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (IAF) ने फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल (FASF) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) वायु सेना के साथ अभ्यास डेजर्ट नाइट का आयोजन किया। फ्रांसीसी भागीदारी में राफेल लड़ाकू विमान और एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट शामिल थे, यूएई वायु सेना ने एफ -16 को मैदान में उतारा। ये विमान संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा हवाई अड्डे से संचालित होते थे। IAF दल में Su-30 MKI, MiG-29, जगुआर, AWACS, C-130-J और एयर टू एयर रिफ्यूलर विमान शामिल थे। भारतीय एफआईआर में अभ्यास अरब सागर के ऊपर आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान भारत के भीतर के ठिकानों से संचालित हो रहे थे।
Delhi Airport : दिल्ली हवाईअड्डे को घने कोहरे और प्रतिकूल मौसम की वजह से उड़ान संबंधी महत्वपूर्ण व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा है। 22 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान, 20 अंतर्राष्ट्रीय आगमन, 31 घरेलू आगमन और 46 घरेलू प्रस्थान में देरी हुई है।
नई दिल्ली। SC ने करोड़ों रुपये के बैंक ऋण घोटाला मामले में DHFL के पूर्व प्रमोटरों कपिल वधावन, भाई धीरज को दी गई जमानत रद्द कर दी।
एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे। एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद। महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के सिलसिले में रोहित पवार को ईडी ने एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है।
तमिलनाडु। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को मदुरै जिले के अलंगनल्लूर के पास कीलाकराई में नवनिर्मित कलैगनार सेंटेनरी जल्लीकट्टू अखाड़े का उद्घाटन किया। स्टेडियम का नाम पूर्व सीएम और दिवंगत डीएमके नेता एम करुणानिधि के नाम पर रखा गया है।
महाराष्ट्र। एनसीपी - शरद पवार गुट के कार्यकर्ता और पार्टी नेता रोहित पवार के समर्थक मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए जमकर नारेबाजी की। रोहित पवार को ईडी ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के सिलसिले में बुधवार को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई।
मुंबई। मीरा रोड के नया नगर इलाके में जहां राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर पथराव किया गया था, वहां अवैध संरचनाओं और अतिक्रमणों को प्रशासन द्वारा बुलडोजरों से ढहा दिया गया।
पश्चिम बंगाल। प्रवर्तन निदेशालय ने केंद्रीय बल के साथ उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी की। बता दें कि, 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों पर उस समय हमला किया गया जब वे पीडीएस घोटाले में शाहजहां की भूमिका की जांच कर रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।