केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार के 30-पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अंशुल अविजित की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।
लद्दाख। भाजपा ने इस सीट से अपने वर्तमान सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल की जगह ताशी ग्यालसन को लद्दाख सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।
दिल्ली। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित ईडी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता और चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है।
रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में नोएडा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, एक समय था जब नोएडा भ्रष्टाचार का केंद्र था। लेकिन आज, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के तहत, नोएडा भारत में एक बड़ा व्यापारिक केंद्र बन गया है।
मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें आध्यात्मिक नेता के रूप में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की स्थिति को चुनौती देने वाला मुकदमा खारिज कर दिया।याचिकाकर्ता के वकील एडवोकेट आनंद देसाई मामले का विवरण देते हुए बताया कि, "मुकदमा खारिज कर दिया गया है। एक बार जब हमें आदेश की प्रति मिल जाएगी, तो हम इसकी जांच करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या अपील करनी है...कोर्ट ने कहा कि हमने (वादी) अपना मामला साबित नहीं किया है।" प्रतिवादी ने अपना मामला साबित कर दिया है। "
पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है।
14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग की घटना : मुंबई क्राइम ब्रांच ने सूरत की तापी नदी से अपराध में इस्तेमाल की गई दूसरी बंदूक बरामद की, बंदूक के साथ 3 मैगजीन भी बरामद की गई। पहली बंदूक कल बरामद की गई थी
मध्य प्रदेश। शिप्रा नदी के प्रदूषित होने का विरोध करते हुए कांग्रेस के उज्जैन लोकसभा सीट के उम्मीदवार महेश परमार उज्जैन में नदी में बहते नालों के पानी में बैठ गए। उन्होंने नदी में डुबकी भी लगाई। महेश परमार ने कहा, "आखिरी सांस तक मैं शिप्रा मां के लिए लड़ता रहूंगा।"
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद, रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को तय की है।
Misleading Advertisement Case : योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले की सुनवाई 23 अप्रैल को तय की थी।
बेगुसराय, बिहार। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, अगर पीएम मोदी हिटलर होते तो ओवेसी एक शब्द भी नहीं बोल पाते...पीएम मोदी लोकतंत्र के नेता हैं। उन्होंने गरीबों को सशक्त बनाया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दोपहर 3 बजे और शाम 5.45 बजे बेंगलुरु में जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में 11:30 रोड शो और रायगंज में 12:45 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री शाह महाराष्ट्र के अकोला में 4 :30 बजे जनसभा और कर्नाटक के बेंगलुरु में शाम 7 बजे रोड करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के माधोपुर में 10:45 और छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में 2:45 और महासमुंद में शाम 5 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को मध्यप्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। अध्यक्ष जेपी नड्डा टीकमगढ़, रीवा व सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। जेपी नड्डा सुबह 11 बजे टीकमगढ़ जिले के राजेन्द्र पार्क में, दोपहर डेढ़ बजे रीवा के एस.ए.एफ ग्राउंड में और दोपहर तीन बजे सतना के सी.एम.ए ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।