दिल्ली। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा, हमने चर्चा की कि कांग्रेस 2024 के चुनावों में कैसे सफलता हासिल करेगी। सीएम नवीन पटनायक की बीजेडी सरकार ने ओडिशा को पीछे धकेल दिया है। बीजेडी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने कहा- मैं ओडिशा के लोगों के सपनों को पूरा करने में सक्षम हूं।
वडोदरा, गुजरात। वडोदरा से अयोध्या भेजने के लिए 108 फीट लंबी अगरबत्ती तैयार की जा रही है।
दिल्ली। बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, वह (नीतीश कुमार) मीटिंग में गए थे कि उन्हें संयोजक बनाया जाएगा...किसी ने उनका नाम तक प्रस्तावित नहीं किया और अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया इसमें सभी लोग शामिल थे। दुनिया ताकत का उपदेश देती है जिसके पास 44 विधायक हों, उसका नाम कोई क्यों प्रस्तावित करेगा? नीतीश कुमार को यह गलतफहमी है, उन्होंने बीजेपी इसलिए छोड़ी ताकि प्रधानमंत्री बन सकें। पीएम का पद तो छोड़िए, उन्हें संयोजक का पद तक नहीं मिला।
दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किया गया दूरसंचार विधेयक 2023 लोकसभा ने पारित कर दिया है।
दिल्ली। मिमिक्री विवाद पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं, हो सकता है कि आप व्यक्तिगत रूप से उन लोगों को पसंद न करें जो आपके साथ बैठे हैं, लेकिन आपको पद और पद का सम्मान करने की जरूरत है।
दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किया गया केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा से पारित हो गया।
भोपाल। बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करना और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा निंदा करने की बजाय उसका वीडियो बनाना कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है।
तमिलनाडु। बाढ़ के मद्देनजर तिरुनेलवेली जिले में 21 दिसंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। कॉलेज सामान्य दिनों की तरह काम करेंगे लेकिन जिन कॉलेजों को राहत शिविरों के रूप में इस्तेमाल किया गया था वे बंद रहेंगे।
दिल्ली। वियतनाम-भारत संसदीय मैत्री समूह ने आज दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।
अहमदाबाद। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के तहत गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल की मौजूदगी में एक दिन में 1.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाले 47 एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस निवेश से लगभग 7.59 लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। अब तक 147 एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किया गया भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023 विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है।
बिहार। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को सामान भेजा है। इसके साथ ही उनको 22 दिसंबर तक पूछताछ के लिए बुलाया है।
मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, इस सदी के सबसे बड़े गैर-गंभीर नेता राहुल गांधी हैं। उन्हें नहीं पता कि वह क्या कहते हैं। मैं ज्यादा नहीं सोचता।" एक गैर-गंभीर व्यक्ति पर टिप्पणी करने की जरूरत है। लोगों ने 2019 में उन मुद्दों के आधार पर उन्हें खारिज कर दिया जो वह पेश करना चाहते हैं। तीन राज्यों में हारने के बाद उन्होंने हदें पार कर दी हैं...राहुल गांधी को उन्हें उपराष्ट्रपति की नकल करने से हतोत्साहित करना चाहिए था।
दिल्ली। राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, अब राजद्रोह की धारा समाप्त होगी इसके साथ ही अब हत्या की धारा 302 के बजाय 101 होगी।
Nand Kumar Sai Resigned from Congress : रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता नन्द कुमार साय ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है।
गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा, 10वें वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है...इस संस्करण में अब तक 25 देश हमारे साथ भागीदार देश के रूप में आ चुके हैं। हमें उम्मीद है कि और भी देश हमारे साथ जुड़ेंगे। 16 भागीदार संगठन भी हमारे साथ हैं। करीब 75,000 लोग लगभग 72 देशों ने भागीदारी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। अब तक 2747 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं और 3.37 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है।
दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद पार्टी सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। हम 22 दिसंबर तक इंतजार करेंगे कि सरकार सांसदों का निलंबन वापस ले...नहीं तो आगे 22 दिसंबर को निलंबित सांसद भारतीय गठबंधन के सांसदों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने केरल में बढ़ रहे COVID मामलों जैसे नियमों, प्रतिबंधों के संबंध में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। सनबर्न फेस्टिवल के लिए कोई परिपत्र या प्रतिबंध जारी नहीं किया गया है। मुझे ऐसा लगता है यह बहुत गंभीर बात है...कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए, मुझे लगता है कि गोवा सरकार को ऐसे मामलों को बंद कर देना चाहिए जहां मानव जीवन को खतरा है।
दिल्ली। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "CrPC में 484 धाराएं थीं, अब इसमें 531 धाराएं होंगी। 177 धाराओं में बदलाव किए गए हैं और 9 नई धाराएं जोड़ी गई हैं। 39 नई उपधाराएं जोड़ी गई हैं। 44 नए प्रावधान जोड़े गए हैं।
दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ओडिशा कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की।
दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में जाट समुदाय ने कांग्रेस कार्यालय की ओर विरोध मार्च निकाला।
दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ओडिशा कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की
अमृतसर, पंजाब। पुलिस और गैंगस्टर अमृतपाल सिंह (22) के बीच मुठभेड़ के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। भागने की कोशिश के दौरान वह मारा गया। दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गये।
दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मिमिक्री विवाद पर कहा, सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फोन पर है। मीडिया दिखा रहा है...किसी ने कुछ नहीं कहा...हमारे 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है। लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। राफेल पर कोई चर्चा नहीं है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं है। हमारे सांसद निराश हैं और बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस पर (मिमिक्री) चर्चा कर रहे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा ने बुधवार को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई है।
दिल्ली। विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित करने के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने जेएन.1 कोविड वेरिएंट पर कहा, यह ओमिक्रॉन का एक प्रकार है, और यह संक्रामक है लेकिन प्रकृति में हल्का है। फिर भी, सरकार मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर बेड उपलब्ध कराने जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है।
मुंबई। 20 दिसंबर 2023 से 18 जनवरी 2024 तक मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र के तहत सभी क्षेत्रों में सीआरपीसी धारा 144 के तहत नियमित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए।
दिल्ली। लोकसभा सांसद सी थॉमस और एएम आरिफ को "तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने" के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू करने की घोषणा की।
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन। हंगामे के बीच विधानसभा कल (गुरुवार) तक के लिए स्थगित।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) उस महिला यात्री के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देगा, जिसकी पिछले हफ्ते इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर दुर्घटना के बाद मौत हो गई थी। मृतकों के बच्चों को मानवीय सहायता के तौर पर 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी। आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरीजी ने यह भी निर्देश दिया है कि बच्चों की देखभाल और शिक्षा दिल्ली मेट्रो प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाए।
दिल्ली। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि, केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर, 2018 से 30 नवंबर, 2023 तक 324 मामले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे हैं।
दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय वस्तु और सेवा कर अधिनियम, 2017 में और संशोधन करने के लिए केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और रिटर्न के लिए राज्यसभा में पेश किया। यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा की नैतिक समितियों में शिकायत दर्ज कराई है। वह कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इसमें शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग करते हैं।
दिल्ली। राज्यसभा सभापति ने मिमिक्री विवाद पर कहा - मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं। लेकिन मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपने समुदाय का (अपमान) बर्दाश्त नहीं कर सकता... मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मैं रक्षा नहीं कर सका मेरे पद की गरिमा, इस सदन की गरिमा की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।
दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राज्य के लिए धन जारी करने का आग्रह किया। पत्र में कहा गया है, "विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं और पिछले वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं के लंबित दावों के कारण भारत सरकार पर लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपये का बकाया है।"
पालम 360 खाप प्रधान, चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, “यह बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि या तो टीएमसी सांसद (कल्याण बनर्जी) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारत भर के लाखों किसानों से माफी मांगें, या हम आज ही एक बड़ी बैठक बुलाएंगे।” और टीएमसी के खिलाफ विरोध करेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी के बारे में कहना चाहेंगे, क्योंकि पूरी स्थिति के प्रति उनका दृष्टिकोण बहुत ही गैर-पेशेवर और हास्यास्पद था...हमारी एकमात्र मांग यह है कि हम एक किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
दिल्ली। राज्यसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की नकल के बाद एनडीए सांसद सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए खड़े हुए और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति और पीएम ने वीपी धनखड़ को समर्थन दिया है। इस दौरान NDA सांसदों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर विपक्ष की निंदा की।
पीएम से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की। मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया। पीएम ने कहा कि, इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल से अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी।”
दिल्ली। मिमिक्री विवाद पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था...क्या वह सच में राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं? पीएम ने 2014-2019 के बीच लोकसभा में मिमिक्री की थी। धनखड़ जी मेरे सीनियर हैं। मुझे नहीं पता कि, वो ये अपने ऊपर क्यों ले रहे हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। यह एक तरह की कला है, और मिमिक्री तो पीएम मोदी द्वारा भी की गई है।
दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में शामिल हुए।
Land for job scam case : दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने आरोपपत्र के साथ दायर दस्तावेजों की आपूर्ति की मांग करने वाले आरोपी व्यक्तियों द्वारा दायर एक आवेदन पर सीबीआई से जवाब मांगा है। सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी, 2024 है। इस मामले में राजद नेता लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं।
दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा टीएमसी सांसद मिमिक्री विवाद पर वीपी धनखड़ से बात करने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं।"
दिल्ली। 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, LOP राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जब तक सांसदों का निलंबन रद्द नहीं हो जाता, हम अपना विरोध जारी रखेंगे।
दिल्ली। विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 141 विपक्षी सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, ''संसद परिसर में जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई। निर्वाचित प्रतिनिधियों को खुद को व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए।'' हमें संसदीय परंपरा पर गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं।''
दिल्ली। सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद भवन के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में कल सीओवीआईडी -19 के 292 नए सक्रिय मामले और 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2041 है।
दिल्ली। पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल के मामले में शामिल चार संदिग्धों का पता लगा लिया है, जो निर्माता नहीं बल्कि अपलोडर निकले। दिल्ली पुलिस मामले में मुख्य साजिशकर्ता की तलाश कर रही है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार को संसद में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी संसद में पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी और पार्टी के 10 निलंबित सांसदों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को काल किया। इस बारे में जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर बताया कि, उन्होंने (पीएम मोदी ) कुछ माननीय सांसदों की घृणित नाटकीयता पर बहुत दुख व्यक्त किया और वह भी कल पवित्र संसद परिसर में। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सह रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है।
मैंने (जगदीप धनखड़) उनसे कहा- प्रधान मंत्री, कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोकेंगी। मैं तहे दिल से उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं करेगा।
तमिलनाडु। पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण तिरुनेलवेली से बहने वाली ताम्रपर्णी नदी में बाढ़ आ गई।
दिल्ली। ओडिशा और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आज दिल्ली में AICC में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
अयोध्या। जैन पीठाधीश्वर हस्तिनापुर रवींद्र कीर्ति स्वामी ने बुधवार को आयोध्या का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने 22 जनवरी, 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा - हम 15 से 24 जनवरी तक मुफ्त भोजन (भंडारा) प्रदान करेंगे। हम भगवान राम के भक्तों का खुले दिल से स्वागत करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।